ब्रिटेन में एक अरब पौंड निवेश करेगा भारत, नई व्यापार भागीदारी की हुई घोषणा

By भाषा | Published: April 19, 2018 05:37 PM2018-04-19T17:37:50+5:302018-04-19T17:37:50+5:30

प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे के साथ वार्ता के बाद ब्रितानी सरकार ने बुधवार को एक नयी भारत ब्रिटेन व्यापार भागीदारी की घोषणा की।

India to invest more than 1 billion pounds in UK | ब्रिटेन में एक अरब पौंड निवेश करेगा भारत, नई व्यापार भागीदारी की हुई घोषणा

ब्रिटेन में एक अरब पौंड निवेश करेगा भारत, नई व्यापार भागीदारी की हुई घोषणा

लंदन, 18 अप्रैलः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान बनी नयी भागीदारी के तहत भारत ब्रिटेन में एक अरब पौंड से अधिक का निवेश करेगा, जिससे यहां 5,750 नौकरियां सृजित होंगी। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने प्रौद्योगिकी, व्यापार व निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहमति पत्रों व समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे के साथ वार्ता के बाद ब्रितानी सरकार ने बुधवार को एक नयी भारत ब्रिटेन व्यापार भागीदारी की घोषणा की। ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग डीआईटी ने कहा है कि एक अरब डालर से अधिक के नए भारतीय निवेश से 5,750 ब्रितानी रोजगार सृजित या सुरक्षित होंगे। यह भागीदारी दोनों देशों के बीच संयुक्त व्यापार समीक्षा ( जेटीआर ) पर आधारित है। 

ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री लियाम फॉक्स ने कहा कि व्यापार बाधाओं को समाप्त करना एक प्रमुख पहल है जिससे ब्रिटेन विश्व बाजारों में अनुमानित वृद्धि का दोहन कर सकता है इसलिए मुझे खुशी है कि हमने भारत के साथ यह नयी व्यापार भागीदारी की है। 

उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से भारत के साथ व्यापार में वृद्धि के अवसर बहुत हैं और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक विभाग के रूप में हम ब्रिटेन के निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापार मिशन जैसे तौर तरीकों का इस्तेमाल करते रहेंगे। 

ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग ( डीआईटी) के आंकड़ों के अनुसार भारत व ब्रिटेन के बीच माल व सेवाओं में कुल व्यापार 2017 में 18 अरब पौंड रहा जो कि 2016 की तुलना में 15 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है।

Web Title: India to invest more than 1 billion pounds in UK

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे