लाइव न्यूज़ :

भारत ने नेपाल को आक्सीजन संयंत्र दान किया

By भाषा | Updated: August 26, 2021 15:33 IST

Open in App

भारत ने कोविड-19 महामारी से निपटने में नेपाल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत हिमालयी देश को बृहस्पतिवार को एक चिकित्सकीय ऑक्सीजन संयंत्र दान किया। भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी । भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय में आयोजित एक समारोह में नेपाल के स्वास्थ्य राज्य मंत्री उमेश श्रेष्ठ को कोरोना वायरस से निपटने में नेपाल के साथ भारत की मजबूत साझेदारी के तहत 960 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) उत्पादन वाला चिकित्सकीय ऑक्सीजन संयंत्र सौंपा। यह संयंत्र बी पी कोइराला इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज (बीपीकेआईएचएस) में स्थापित किया गया है और इसे प्रति व्यक्ति 5 एलपीएम प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसकी कुल क्षमता 960 एलपीएम की है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित डीईबीईएल चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्र में एक साथ 200 मरीजों को आक्सीजन आपूर्ति करने की क्षमता है। बयान के अनुसार, क्वात्रा ने भारत और नेपाल के बीच गहरी और बहुआयामी साझेदारी के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह उपहार कोविड-19 महामारी से निपटने में नेपाल के लिए भारत की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार नेपाल और उसके लोगों के साथ महामारी से लड़ने और हमारे गहरे द्विपक्षीय संबंधों के अनुसार यथासंभव आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेगी।’’ श्रेष्ठ ने कहा कि ऑक्सीजन संयंत्र का दान एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य ढांचा है जो कोविड-19 महामारी से निपटने में नेपाल के प्रयासों को सुदृढ़ करेगा। उन्होंने कहा कि धरान में बीपीकेआईएचएस के निर्माण में दो दशक पहले भारत सरकार द्वारा दी गई सहायता एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर थी और यह ऑक्सीजन संयंत्र एक और मील का पत्थर है जो नेपाल के लोगों, विशेष रूप से प्रांत एक और दो के लोगों की सेवा प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए ऑक्सीजन की एक महत्वपूर्ण भूमिका है, जैसा कि भारत और नेपाल दोनों में महामारी की दूसरी लहर के दौरान अनुभव किया गया है। संयंत्र के जरिये अस्पतालों के पास अत्यधिक किफायती तरीके से मौके पर ही चिकित्सकीय ऑक्सीजन उत्पादन करने का विकल्प है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्व'सतर्क रहें, बाहर जाने से बचें...', इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद भारत ने जारी की एडवाइजरी

भारतवैश्विक व्यवस्था के लिए व्यावहारिकता की डिप्लोमेसी जरूरी  

विश्वIran-Israel War LIVE Updates: इजरायल पर ईरान के हमले ने बढ़ाई भारत की टेंशन! भारतीय दूतावास ने जारी की चेतावनी

विश्वKenya Protest: भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, प्रदर्शनकारियों ने संसद का 1 हिस्सा जलाया, 10 लोगों की मौत

विश्वअमेरिका के ओहियो में भारतीय छात्र की मौत, भारतीय दूतावास ने लिया संज्ञान, कही ये बात

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?