अफगानिस्तान में जंग समाप्त होने के साये में अमेरिका में 9/11 हमलों की बरसी
By भाषा | Updated: September 11, 2021 23:20 IST2021-09-11T23:20:54+5:302021-09-11T23:20:54+5:30

अफगानिस्तान में जंग समाप्त होने के साये में अमेरिका में 9/11 हमलों की बरसी
न्यूयॉर्क, 11 सितंबर (एपी) अमेरिका ने अफगानिस्तान में जंग समाप्त करने के कुछ ही सप्ताह बाद शनिवार को 9/11 के हमलों की बरसी मनाई और हमलों में मारे गये लोगों को याद किया।
न्यूयॉर्क में ग्राउंड जीरो में आयोजित समारोह अमेरिकी धरती पर हुए सबसे भयावह आतंकवादी हमलों के ठीक दो दशक बाद हो रहे हैं, जहां चार अपहृत विमानों में से एक ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टॉवर से टकराकर उन्हें ध्वस्त कर दिया था।
इस विमान में परिचारिका रहीं सारा लो के पिता माइक लो ने कहा, ‘‘20 साल बाद मैं उन लोगों की तारीफ करता हूं, जो असाधारण लोगों की तरह डटे रहे।’’
हमलों की बरसी, महामारी के बीच और अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह वापसी के बाद मनाई जा रही है। विडंबना यह है कि 9/11 के हमले के साजिशकर्ताओं को सुरक्षित पनाह देने वाले इसी तालिबान समूह ने अब अफगानिस्तान पर अमेरिका की वापसी के बाद कब्जा कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।