फ्लॉयड मौत मामले में चल रहे मुकदमे में अब बचाव पक्ष रखेगा अपनी दलीलें

By भाषा | Published: April 13, 2021 01:16 PM2021-04-13T13:16:55+5:302021-04-13T13:16:55+5:30

In the ongoing trial in Floyd's death case, the defense will now present its arguments | फ्लॉयड मौत मामले में चल रहे मुकदमे में अब बचाव पक्ष रखेगा अपनी दलीलें

फ्लॉयड मौत मामले में चल रहे मुकदमे में अब बचाव पक्ष रखेगा अपनी दलीलें

मिनियापोलिस (अमेरिका), 13 अप्रैल (एपी) जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में आरोपी बनाए गए मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी का वकील मंगलवार को अपना पक्ष रखेगा। पिछले 11 दिनों से चल रहे मुकदमे में घटना के वीडियो के साथ ही चिकित्सकों के क्लिनिकल विश्लेषण और बल प्रयोग विशेषज्ञों के आकलन को शामिल किया गया है।

अभियोजन पक्ष ने सोमवार को अपने अंतिम गवाह पेश किए और उम्मीद की जा रही है कि वह मंगलवार को अपनी दलीलें समाप्त कर देगा। एक बार बचाव पक्ष को सुनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तो डेरेक चॉविन के वकील एरिक नेल्सन अपने विशेषज्ञों को गवाही के लिए बुला सकते हैं जो यह साबित करने की कोशिश करेंगे कि फ्लॉयड की मौत नशीली दवाओं और कमजोर दिल की वजह से हुई न कि चॉविन की कार्रवाई के कारण।

बचाव पक्ष ने अब तक यह नहीं बताया है कि चॉविन को कटघरे में बुलाया जाएगा या नहीं।

अभियोजन पक्ष ने जॉर्ड फ्लॉयड के छोटे भाई की पेशी के बाद अपने मामले को प्रभावी तरीके से समाप्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the ongoing trial in Floyd's death case, the defense will now present its arguments

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे