रूस की इमारत में विस्फोट, 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई

By भाषा | Published: January 2, 2019 06:11 PM2019-01-02T18:11:39+5:302019-01-02T18:11:39+5:30

स्थानीय गवर्नर के कार्यालय ने बताया कि मैग्नितोगोर्स्क शहर की इमारत में गैस विस्फोट के बाद से 14 शव मिले हैं और 27 लोगों का अभी कुछ पता नहीं लग पाया है।

In Russia building blast Death toll reaches up to 14, Putin regrets | रूस की इमारत में विस्फोट, 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई

रूस की इमारत में विस्फोट, 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई

रूस की एक गगनचुंबी इमारत में नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुए विस्फोट में 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बचावकर्ता मलबे से शवों को निकालने का काम कर रहे हैं।

स्थानीय गवर्नर के कार्यालय ने बताया कि मैग्नितोगोर्स्क शहर की इमारत में गैस विस्फोट के बाद से 14 शव मिले हैं और 27 लोगों का अभी कुछ पता नहीं लग पाया है।

उसने बताया कि मलबे से एक बच्चे समेत पांच लोगों को बचाया गया है और 86 निवासियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

कार्यालय ने कहा, ‘‘घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।’’ 

हादसे को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था, ‘पूरी दुनिया (नए साल के) जश्न में डूबी है, लेकिन मैग्नितोगोर्स्क शहर में ये भयंकर घटना हो गई है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. मैं पीड़ितों की हर प्रकार की मदद का वादा करता हूं।’

Web Title: In Russia building blast Death toll reaches up to 14, Putin regrets

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे