इमरान खान की पार्टी ने पीओके विधानसभा की आठ आरक्षित सीटों में से छह पर जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: August 3, 2021 01:29 IST2021-08-03T01:29:39+5:302021-08-03T01:29:39+5:30

Imran Khan's party wins six out of eight reserved seats in PoK assembly | इमरान खान की पार्टी ने पीओके विधानसभा की आठ आरक्षित सीटों में से छह पर जीत दर्ज की

इमरान खान की पार्टी ने पीओके विधानसभा की आठ आरक्षित सीटों में से छह पर जीत दर्ज की

इस्लामाबाद, दो अगस्‍त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने सोमवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के विधानसभा चुनाव में पेशेवरों के लिए आरक्षित सभी तीन सीटों पर जीत दर्ज की और महिलाओं के लिए आरक्षित पांच में से तीन सीटों पर कब्जा जमाया।

खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने पिछले सप्ताह हुए पीओके विधानसभा चुनाव के नतीजों में 45 में से 26 सीटों पर जीत हासिल की थी। विपक्षी दलों ने इस चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं। मतदान के दौरान कई जगह हिंसा की घटनाएं हुई थीं।

आरक्षित सीटों पर मिली जीत के बाद 53 सदस्यीय विधानसभा में खान की पार्टी का संख्याबल बढ़कर 32 सदस्यों तक पहुंच गया है। इसके साथ ही खान की पार्टी बिना किसी के समर्थन के सरकार बनाने की स्थिति में है।

भारत ने पीओके में हालिया चुनाव के मुद्दे को लेकर जबरदस्त विरोध दर्ज कराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Imran Khan's party wins six out of eight reserved seats in PoK assembly

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे