इमरान खान ने ईरान के राष्ट्रपति से मुलाकात की, क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की
By भाषा | Updated: September 17, 2021 17:55 IST2021-09-17T17:55:59+5:302021-09-17T17:55:59+5:30

इमरान खान ने ईरान के राष्ट्रपति से मुलाकात की, क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 17 सितंबर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुशान्बे में शंघाई सहयाग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन से इतर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं ने वार्ता के दौरान व्यापक द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की, जिसमें व्यापार और आर्थिक क्षेत्र के साथ ही क्षेत्रीय संपर्क पर विशेष ध्यान दिया गया।
इसके मुताबिक, खान ने अफगानिस्तान की स्थिति के संबंध में एक शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध अफगानिस्तान में पाकिस्तान के महत्वपूर्ण हित को रेखांकित किया।
उन्होंने जोर देकर कहा कि अफगानिस्तान में 40 वर्षों के बाद संघर्ष और युद्ध को आखिरकार समाप्त करने का अवसर है। खान ने अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति को बरकरार रखने, मानवीय संकट को दूर करने और अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।