पाकिस्तान में उथल-पुथल के बीच इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान का ट्वीट हुआ वायरल, इमरान को इतिहास बताते हुए लोगों को दी ये सलाह

By अनिल शर्मा | Published: April 1, 2022 03:54 PM2022-04-01T15:54:10+5:302022-04-01T16:14:13+5:30

इमरान खान 2018 में सत्ता में आए थे। एक "नया पाकिस्तान" बनाने का वादा किया, लेकिन वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने,बुनियादी समस्या को दूर करने में बुरी तरह विफल रहे।

imran khan Ex-wife reham tweet People should focus on cleaning mess Imran Khan has created | पाकिस्तान में उथल-पुथल के बीच इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान का ट्वीट हुआ वायरल, इमरान को इतिहास बताते हुए लोगों को दी ये सलाह

पाकिस्तान में उथल-पुथल के बीच इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान का ट्वीट हुआ वायरल, इमरान को इतिहास बताते हुए लोगों को दी ये सलाह

Highlightsइमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने उन्हें इतिहास करार दिया हैरेहम खान ने इमरान खान के देश को किए संबोधन की जमकर आलोचना की हैरेहम ने पाकिस्तान के लोगों से कहा कि हमें इमरान की गंदगी साफ करने के लिए एक साथ आना होगा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में मचे उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान का उनपर किया ट्वीट वायरल हो गया है। इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने शुक्रवार को पूर्व क्रिकेटर की आलोचना की और कहा कि देश के लोगों को इमरान खान द्वारा बनाई गई गंदगी को साफ करने के लिए एक साथ खड़े होने पर ध्यान देना चाहिए।

रेहम ने अपने ट्वीट में इमरान खान को इतिहास करार दिया है। रेहम ने ट्वीट में लिखा- "इमरान इतिहास है !! मुझे लगता है कि नए पाकिस्तान ने जो गंदगी छोड़ी है, उसे साफ करने के लिए हमें एक साथ खड़े होने पर ध्यान देना चाहिए।"

गौरतलब है कि इमरान खान 2018 में सत्ता में आए थे। एक "नया पाकिस्तान" बनाने का वादा किया, लेकिन वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने की बुनियादी समस्या को दूर करने में बुरी तरह विफल रहे, जिससे विपक्ष को उनकी सरकार को "अक्षम" के रूप में लक्षित करने की अनुमति मिली।

रहेम ने कहा कि इमरान खान के पास "खुफिया और क्षमता" नहीं है क्योंकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि भगवान की कृपा से उन्हें किसी चीज की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उन्होंने जीवन में सब कुछ हासिल किया है - प्रसिद्धि, धन। रेहम खान इमरान की बात पर चुटकी भी ली और व्यंग्य लहजे में कहा कि मैं इमरान के इस एक बात से सहमत हूं कि जब वे बच्चे थे, उन्होंने पाकिस्तान को शीर्ष पर जाते हुए देखा था।  रेहम खान ने भाषण की तीखी आलोचना करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा- 'हां, पाकिस्तान महान था जब आप पीएम नहीं थे।'

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री ने गुरुवार को यह कहते हुए इस्तीफा देने से इनकार कर दिया कि वह आखिरी गेंद तक खेलेंगे। गुरुवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, इमरान खान ने कहा कि वह यह कहते हुए इस्तीफा नहीं देंगे कि उनकी पार्टी के बागी विधायकों ने अपना विवेक बेच दिया है। इमरान खान ने कहा, "किसी ने मुझसे इस्तीफा देने के लिए कहा। मैं इस्तीफा दे दूंगा। मैंने 20 साल तक क्रिकेट खेला है, और मैं आखिरी गेंद तक खेलता हूं। मैंने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी है।" वोट के बाद (अविश्वास पर) और मजबूत होकर उभरें, चाहे वोट का नतीजा कुछ भी हो।"

Web Title: imran khan Ex-wife reham tweet People should focus on cleaning mess Imran Khan has created

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे