UN में बोले इमरान खान- अनुच्छेद 370 हटते ही कश्मीर में खूनखराबा होगा, दुनिया देखेगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 27, 2019 21:17 IST2019-09-27T21:12:09+5:302019-09-27T21:17:16+5:30

इमरान ने कहा कि 9/11 के बाद पूरी दुनिया में इस्लामोफोबिया का ऐसा असर है कि हिजाब पहने भर से ही शक की निगाह से देखा जाने लगता है। हिजाब को भी हथियार मान लिया गया है। इमरान खान ने कहा कि 9/11 के आत्मघाती हमले के बाद इस्लाम को निशाना बनाया जाने लगा। 

Imran Khan, disillusioned with the removal from Article 370, said that there will be bloodshed as soon as curfew is lifted in Kashmir. | UN में बोले इमरान खान- अनुच्छेद 370 हटते ही कश्मीर में खूनखराबा होगा, दुनिया देखेगी

इमरान खान ने कहा कि 9/11 के आत्मघाती हमले के बाद इस्लाम को निशाना बनाया जाने लगा। 

Highlightsइमरान ने अलावा कश्मीर राग और आरएसएस पर साधा निशाना।इमरान खान ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बयानबाजी की।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र की शुरुआत हुई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संबोधित किया। 

संयुक्त राष्ट्र में इमरान खान ने कहा कि आतंकवाद का किसी धर्म से कोई नाता नहीं है, लेकिन मुस्लिम जब दूसरे देशों में जाते हैं तो उन पर शक किया जाता है। संयुक्त राष्ट महासभा में इमरान ने कहा कि जब तक टैक्स हैवन देशों को मंजूरी दी जाती रहेगी, तब तक विकासशील देशों का पैसा वहां खपाया जाता रहेगा। 

कश्मीर पर इमरान खान के बिगड़े बोलसंयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में अपने संबोधन के दौरान इमरान खान ने कश्मीर राग अलापा। अनुच्छेद 370 से हटाए जाने से बौखलाए इमरान खान ने कहा कि कश्मीर में कर्फ्यू हटते ही खूनखराबा होगा। 

इमरान ने अलावा कश्मीर राग और आरएसएस पर साधा निशाना। इमरान खान ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बयानबाजी की। इस दौरान इमरान खान ने कश्मीर राग अलापा। 

साथ ही आरएसएस को भी निशाने पर लिया। इमरान ने कहा कि 9/11 के बाद पूरी दुनिया में इस्लामोफोबिया का ऐसा असर है कि हिजाब पहने भर से ही शक की निगाह से देखा जाने लगता है। हिजाब को भी हथियार मान लिया गया है। इमरान खान ने कहा कि 9/11 के आत्मघाती हमले के बाद इस्लाम को निशाना बनाया जाने लगा। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि इस्लामोफोबिया ने हिजाब को भी हथियार बना दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि गरीब देशों में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है। इमरान खान बोले- जलवायु परिवर्तन से बहुत प्रभावित है पाकिस्तान। जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया के 10 देशों में पाकिस्तान भी शामिल हैं। दुनिया के नेताओं ने भी गंभीरता नहीं दिखाई।

Web Title: Imran Khan, disillusioned with the removal from Article 370, said that there will be bloodshed as soon as curfew is lifted in Kashmir.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे