इमरान खान का डर: 'कोरोना पर शहर बंद किया तो लोग वायरस से नहीं भुखमरी से मारे जाएंगे, पाकिस्तान अमेरिका या यूरोप के जैसे नहीं हैं...'

By भाषा | Published: March 18, 2020 02:41 PM2020-03-18T14:41:15+5:302020-03-18T14:41:15+5:30

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को यहां संक्रमण के मामलों की संख्या 237 पर पहुंच गई।

imran khan denied shutdown closing cities due to coronavirus Pakistan sindh lock down | इमरान खान का डर: 'कोरोना पर शहर बंद किया तो लोग वायरस से नहीं भुखमरी से मारे जाएंगे, पाकिस्तान अमेरिका या यूरोप के जैसे नहीं हैं...'

इमरान खान (फाइल फोटो)

Highlightsक्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने साथ ही आगाह भी किया कि खाद्यान्न जमाखारों के खिलाफ ‘‘बहुत सख्त कार्रवाई’’ की जाएगी। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की तादाद 237 तक पहुंच गई है।

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उनका देश कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पश्चिमी देशों की तरह व्यापक पैमाने पर शहरों को बंद नहीं कर सकता। अमेरिका और कई अन्य देशों ने इस संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने की कवायद में रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया है। पाकिस्तान में कराची जैसे कई बड़ी आबादी वाले शहर हैं। खान ने मंगलवार को कहा कि इस कदम पर पहले विचार किया गया था लेकिन अधिकारियों को आशंका है कि यह देश की नाजुक अर्थव्यवस्था को और ध्वस्त देगा।

खान ने राष्ट्र के नाम टेलीविजन पर दिए संबोधन में कहा, ‘‘पाकिस्तान के हालात अमेरिका या यूरोप के जैसे नहीं हैं...हमारी 25 फीसदी आबादी बेहद मुफलिसी में जी रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमने शहरों को बंद कर दिया तो हम पहले से ही मुश्किल हालात में रह रहे अपने नागरिकों को कोरोना वायरस से तो बचा लेंगे लेकिन वे भुखमरी से मारे जाएंगे।’’

हालांकि, पाकिस्तान ने क्रिकेट स्टेडियमों, स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है। खान ने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ने पिछले साल उन्नति की थी लेकिन अब कोरोना वायरस संकट के कारण वह दबाव में है और उन्होंने सुझाव दिया कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को देश के कर्ज भुगतान पर राहत देने पर विचार करना चाहिए।

क्रिकेटर से नेता बने खान ने साथ ही आगाह भी किया कि खाद्यान्न जमाखारों के खिलाफ ‘‘बहुत सख्त कार्रवाई’’ की जाएगी। पाकिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को 1,571 संदिग्ध मामलों की जांच की जिसमें से 200 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए। अभी तक मौत का कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है लेकिन पर्यवेक्षकों को आशंका है कि संक्रमित लोगों की वास्तविक संख्या आंकड़ों से कहीं अधिक है। 

Web Title: imran khan denied shutdown closing cities due to coronavirus Pakistan sindh lock down

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे