इमरान खान देश के लिए मोदी से ज्यादा खतरनाक हैं! टीवी इंटरव्यू में ये क्या बोल गए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Published: June 2, 2023 07:28 PM2023-06-02T19:28:02+5:302023-06-02T19:38:06+5:30

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू में यह माना कि इमरान खान अभी देश के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा खतरनाक हैं।

Imran Khan bigger threat to country than Narendra Modi accept Pakistan Defence Minister Khwaja M Asif | इमरान खान देश के लिए मोदी से ज्यादा खतरनाक हैं! टीवी इंटरव्यू में ये क्या बोल गए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री, देखें वीडियो

इमरान खान अभी नरेंद्र मोदी से ज्यादा खतरनाक हैं! पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कही बड़ी बात (फोटो- ट्विटर)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया और देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर पाकिस्तान के मौजूदा रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आसिफ ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एक तरह से माना कि इमरान खान अभी पाकिस्तान के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा खतरनाक हैं।

पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार हामिद मीर एक कार्यक्रम में ख्वाजा एम आसिफ ने कहा, 'तुम्हें विदेशी शत्रु के बारे में पता है। लेकिन पाकिस्तान में लोग आज भी उस दुश्मन को पहचान नहीं पा रहे हैं जो यहां पैदा हुआ और उस देश (भारत) से आने वाले दुश्मन से भी बड़ा खतरा है।' 

इस पर हामिद मीर ने पूछा क्या इमरान खान मोदी से ज्यादा खतरनाक है? इस पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा- 'बिल्कुल..शिनाख्त नहीं हो पा रही है लोगों में। वह हमारे बीच मौजूद हैं। कौन ज्यादा खतरनाक है? वह जो हमारे बीच में है या वह जो तुम्हारे सामने उस पार खड़ा है?'

आसिफ ने आगे कहा कि 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन 'एक विद्रोह' था। उन्होंने कहा, 'यह दुश्मन वास्तव में हमारी सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है और 9 मई इसका सबूत है। यह विद्रोह था। यह एक विद्रोह था।'

बता दें कि 9 मई को इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद देश में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में कई लोग मारे गए थे। हिंसा के आरोप में खान के हजारों समर्थक जेल में हैं। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन बाद पीटीआई प्रमुख को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से जमानत लेने का निर्देश देकर रिहा कर दिया था।

बताते चलें कि इसी हफ्ते पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने इमरान खान को 50 अरब रुपये से अधिक के कथित भ्रष्टाचार से जुड़े अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 19 जून तक के लिए जमानत दे दी। इससे पहले, अदालत ने उन्हें 17 मई से 31 मई तक के लिए जमानत दी थी। इसी मामले में उन्हें 9 मई को गिरफ्तार भी किया गया था।

Web Title: Imran Khan bigger threat to country than Narendra Modi accept Pakistan Defence Minister Khwaja M Asif

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे