चीन में कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण जल्द शुरू होगा

By भाषा | Published: December 19, 2020 02:06 PM2020-12-19T14:06:12+5:302020-12-19T14:06:12+5:30

Immunization of corona warriors will begin soon in China | चीन में कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण जल्द शुरू होगा

चीन में कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण जल्द शुरू होगा

बीजिंग, 19 दिसंबर (एपी) चीन स्वास्थ्य देखभाल, परिवहन तथा सीमा नियंत्रण क्षेत्र में काम करने वालों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीका लगाने की जल्द शुरुआत करेगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उप मंत्री जेंग यिक्शिन ने कहा कि सरकार टीकाकरण में उन लोगों को प्राथमिकता दे रही है जिनके संक्रमित होने का जोखिम अधिक है। इनमें गोश्त और सी-फूड बाजारों में काम करने वाले लोग, बुजुर्ग तथा ऐसे लोग शामिल हैं जो अन्य रोगों से पहले से पीड़ित हैं।

चीन ने कहा है कि उसने वायरस को फैलने से मोटे तौर पर रोक लिया है और शनिवार को संक्रमण के महज तीन नए मामले सामने आए हैं।

चीन की कंपनियों द्वारा विकसित कोविड-19 टीकों को अभी तुर्की, इंडोनेशिया तथा ब्राजील में मंजूरी नहीं मिली है। रूस, मिस्र, मेक्सिको समेत एक दर्जन से अधिक देशों में निर्माता इन टीकों का परीक्षण कर रहे हैं।

चीन की कंपनियों के टीकों के तीसरे चरण के परीक्षण के परिणामों की जानकारी अभी जाहिर नहीं की गई है। यहां टीके की बाजार संबंधी अंतिम अनुमति मिलने से पहले ही दस लाख से अधिक लोगों को टीके लग चुके हैं।

चीन ने दो तरह के टीकों के आपात इस्तेमाल की अनुमति जुलाई में दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Immunization of corona warriors will begin soon in China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे