"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस का दौरा करें, बेहद खुशी होगी", राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विदेश मंत्री जयशंकर से बताया पीएम मोदी को सच्चा दोस्त

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 28, 2023 09:05 AM2023-12-28T09:05:24+5:302023-12-28T09:07:52+5:30

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सच्चा दोस्त बताते हुए कहा कि अगर वो निकट भविष्य में रूस का दौरा करते हैं तो उन्हें बहुत खुशी होगी।

"I would be very happy if Prime Minister Narendra Modi visits Russia", President Vladimir Putin calls PM Modi a true friend | "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस का दौरा करें, बेहद खुशी होगी", राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विदेश मंत्री जयशंकर से बताया पीएम मोदी को सच्चा दोस्त

फाइल फोटो

Highlightsरूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया अपना सच्चा दोस्तपुतिन ने कहा कि अगर मोदी निकट भविष्य में रूस का दौरा करते हैं तो उन्हें बहुत खुशी होगीपुतिन ने भारत-रूस द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए और सार्थक कमद उठाने की बात कही

मास्को:रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सच्चा दोस्त बताते हुए कहा कि अगर वो निकट भविष्य में रूस का दौरा करते हैं तो उन्हें बहुत खुशी होगी। राजधानी मास्को में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बुधवार को हुई मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने भारत-रूस द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए और भी सार्थक कमद उठाने की बात कही।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुतिन ने पीएम मोदी को अगले साल रूस की यात्रा के लिए आमंत्रित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर के लंबी बातचीत की। उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर से कहा, "हमें अपने अनन्य मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस में देखकर खुशी होगी। हम चाहते हैं कि वो जल्द ही रूस दौरे की योजना बनायें।"

रूस की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मास्कों पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात से पहले अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात की।

अपनी बातचीत के बाद लावरोव के साथ संयुक्त मीडिया उपस्थिति के दौरान जयशंकर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन अगले साल वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए मिलेंगे। इससे पहले अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में जयशंकर ने कहा कि दोनों नेता लगातार संपर्क में रहे हैं।

भारत के प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच शिखर सम्मेलन दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक साझेदारी में सर्वोच्च संस्थागत संवाद तंत्र है।

अब तक भारत और रूस में बारी-बारी से 21 वार्षिक शिखर सम्मेलन हो चुके हैं। पिछला शिखर सम्मेलन दिसंबर 2021 में नई दिल्ली में हुआ था। पुतिन ने विदेश मंत्री के साथ मुलाकात में यह भी कहा कि रूस और भारत के बीच व्यापार कारोबार बढ़ रहा है, खासकर कच्चे तेल और उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के कारण इस क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है।

उन्होंने कहा, "हमारा व्यापार कारोबार लगातार दूसरे साल एक ही समय पर और स्थिर गति से बढ़ रहा है। इस साल विकास दर पिछले साल से भी अधिक है।"

मालूम हो कि बीते मंगलवार को विदेश मंत्री जयशंकर ने द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग पर उपप्रधान मंत्री डेनिस मंटुरोव के साथ एक "व्यापक और सार्थक" बैठक की, उस दौरान उन्होंने तमिलनाडु के परमाणु ऊर्जा संयंत्र कुडनकुलम की आगामी बिजली उत्पादन इकाइयों के निर्माण के संबंध में कुछ "बहुत महत्वपूर्ण" समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए।

यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण के बावजूद भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत बने रहे। भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा नहीं की है और वह कहता रहा है कि संकट को कूटनीति और बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए। रूस-यूक्रेन युद्ध के काऱण कई पश्चिमी देशों में बेचैनी बढ़ी बावजूद इसके भारत का रूसी कच्चे तेल का आयात काफी बढ़ा है।

Web Title: "I would be very happy if Prime Minister Narendra Modi visits Russia", President Vladimir Putin calls PM Modi a true friend

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे