मलेशिया: पर्यटक शिविर स्थल पर जबरदस्त भूस्खलन से हुई भारी तबाही, 21 लोगों की हुई मौत-12 लापता, पीएम ने किया मुआवजे का एलान

By भाषा | Published: December 17, 2022 07:31 AM2022-12-17T07:31:00+5:302022-12-17T07:43:52+5:30

मामले में बोलते हुए अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि भूस्वामियों के पास ‘कैंपसाइट’ चलाने का लाइसेंस नहीं था। ऐसे में मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश जारी है।

Huge devastation caused massive landslide Malaysia tourist camp site 21 people died 12 missing PM announced compensation | मलेशिया: पर्यटक शिविर स्थल पर जबरदस्त भूस्खलन से हुई भारी तबाही, 21 लोगों की हुई मौत-12 लापता, पीएम ने किया मुआवजे का एलान

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsमलेशिया के एक पर्यटक शिविर स्थल पर भूस्खलन के कारण 21 लोगों की मौत हो गई है। इस भूस्खलन में 12 लोग अभी भी लापता है और उनकी तलाश जारी है। ऐसे में पीएम ने मारे गए और जीवित लोगों के मुआवजे का एलान भी किया है।

कुआलालंपुर:मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में एक पर्यटक शिविर स्थल (कैंपसाइट) क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुए भूस्खलन में 21 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि 12 अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। 

90 से अधिक लोग मौजूद थे ‘कैंपसाइट’ पर

दमकल विभाग के प्रमुख ने बताया कि मृतकों में से दो के शव ‘‘आलिंगनबद्ध अवस्था’’ में मिले और ये मां-बेटी के शव बताए जा रहे हैं। जिला पुलिस प्रमुख सुफियन अब्दुल्ला ने बताया कि कुआलालंपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर मध्य सेलांगोर के बतांग काली में एक ‘कैंपसाइट’ पर भूस्खलन हुआ जहां करीब 90 से अधिक लोग मौजूद थे। 

उन्होंने कहा कि घटना के समय लोग सोए हुए थे और उसी समय ‘कैंपसाइट’ से लगभग 30 मीटर ऊंची सड़क से पर्यटक स्थल पर मिट्टी गिर पड़ी और लगभग तीन एकड़ जगह इसकी चपेट में आ गई। अब्दुल्ला ने बताया कि कम से कम सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और दर्जनों लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। 

बिना लाइसेंस चल रह था ‘कैंपसाइट’ 

अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि भूस्वामियों के पास ‘कैंपसाइट’ चलाने का लाइसेंस नहीं था। आपको बता दें कि ‘कैंपसाइट’ ऐसे स्थान को कहते हैं, जहां लोग समय बिताने के लिए तंबू लगाकर रहते हैं। स्थानीय लोगों के बीच ऐसे स्थान काफी लोकप्रिय हैं। 

चश्मदीदों ने क्या कहा है

लियोंग जिम मेंग ने अंग्रेजी दैनिक ‘न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स’ को बताया कि वह और उसका परिवार एक जोरदार धमाके की आवाज सुनकर जागे तथा ‘कैंपसाइट’ क्षेत्र में धरती हिलती महसूस हुई। उसने कहा, ‘‘मेरा परिवार और मैं फंस गए क्योंकि मिट्टी से हमारा तंबू ढक गया। हम एक कार पार्किंग क्षेत्र में भागने में सफल रहे और तभी दूसरे भूस्खलन की आवाज सुनी।” 

सभी शिविर स्थल एक हफ्ते के लिए रहेंगे बंद- मलेशिया विकास मंत्री

मेंग ने कहा कि यह आश्चर्यजनक था क्योंकि हाल के दिनों में कोई भारी बारिश नहीं हुई है, केवल हल्की बूंदाबांदी हुई है। यह वर्तमान में मलेशिया में मानसून की बारिश का मौसम है, और देश के विकास मंत्री नगा कोर मिंग ने कहा कि नदियों, झरनों और पहाड़ियों के पास स्थित सभी शिविर स्थल सुरक्षा आकलन करने के लिए एक सप्ताह बंद रहेंगे।

दमकल के लगभग 400 कर्मी लगे है बचाव काम में

राहत और बचाव कार्य में लगभग 400 कर्मी लगे हैं जिनकी मदद के लिए खोजी कुत्ते भी तैनात हैं। सेलांगोर के दमकल विभाग ने राहत और बचाव कार्य में जुटे कर्मियों की तस्वीरें पोस्ट कीं है। समाचार पोर्टल ‘फ्री मलेशियन टुडे’ ने दमकल विभाग के प्रमुख नोराजम खमीस के हवाले से कहा कि अब तक मिले शवों में से दो “आलिंगनबद्ध अवस्था” में मिले और माना जाता है कि वे मां-बेटी हैं। 

पीएम ने मुआवजे का किया एलान

शुक्रवार देर रात घटनास्थल का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने मारे गए लोगों के साथ-साथ जीवित बचे लोगों के परिवारों को विशेष भुगतान की घोषणा की है। नगा ने स्थानीय मीडिया से कहा कि ‘कैंपसाइट’ पिछले दो साल से अवैध रूप से चल रहा था, ऐसे में इसके संचालक को तीन साल तक की कैद और जुर्माना हो सकता है। 

Web Title: Huge devastation caused massive landslide Malaysia tourist camp site 21 people died 12 missing PM announced compensation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे