हांगकांग में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी सभी अवरोधकों को तोड़कर संसद भवन में घुसे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 1, 2019 08:21 PM2019-07-01T20:21:14+5:302019-07-01T20:21:14+5:30

आई केबल न्यूज़ पर प्रसारित किए दृश्यों में दिखाया गया है कि कई घंटों तक अंदर घुसने की मशक्कत कर रहे प्रदर्शनकारी हाथों में ढाल लेकर संसद भवन में घुस गए।

Hong Kong: Fresh protests erupt on anniversary of handover to China | हांगकांग में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी सभी अवरोधकों को तोड़कर संसद भवन में घुसे

हांगकांग की नेता कैरी लैम ने कहा कि युवाओं और छात्रों के हाल में कई विरोध प्रदर्शनों से उन्होंने सीखा है कि उन्हें बेहतर ढंग से सुने जाने की जरूरत है।

Highlightsविक्टोरिया पार्क के बाहर एकत्र होने लगी लेकिन पुलिस ने मार्च करने वालों को अपना मार्ग बदलने या मार्च को रद्द करने के लिए कहा।मैंने कहा कि मैं सबक सीखूंगी और यह सुनिश्चित करूंगी कि सरकार का भविष्य का काम समुदाय की आकांक्षाओं, भावनाओं और विचारों के प्रति अधिक संवेदनशील हो।

हांगकांग में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी सोमवार शाम सभी अवरोधकों को तोड़कर संसद भवन में घुस गए। आई केबल न्यूज़ पर प्रसारित किए दृश्यों में दिखाया गया है कि कई घंटों तक अंदर घुसने की मशक्कत कर रहे प्रदर्शनकारी हाथों में ढाल लेकर संसद भवन में घुस गए।


दंगा रोधक पुलिस ने पहले प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलने के लिए मिर्च स्प्रे और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया, लेकिन पुलिस नाकाम रही। 

हांगकांग में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को ‘संसदीय’ इमारत में घुसने गए। प्रदर्शनकारी लोगों के चीन प्रत्यर्पण की अनुमति देने वाले विधेयक को वापस लेने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने इमारत की शीशे की दीवार से मालगाड़ी को टकरा दिया जिससे इमारत आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।

भीड़ सोमवार को विक्टोरिया पार्क के बाहर एकत्र होने लगी लेकिन पुलिस ने मार्च करने वालों को अपना मार्ग बदलने या मार्च को रद्द करने के लिए कहा। हांगकांग के चीन समर्थक नेता एक विधेयक पर जोर दे रहे हैं जिसमें आरोपियों पर मुकदमा चलाने के लिए उन्हें चीन प्रत्यर्पित किए जाने का प्रावधान है।

इस विधेयक को आगे बढ़ाने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही हांगकांग की नेता कैरी लैम ने कहा कि युवाओं और छात्रों के हाल में कई विरोध प्रदर्शनों से उन्होंने सीखा है कि उन्हें बेहतर ढंग से सुने जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के इरादे अच्छे हैं।

उन्होंने कहा,‘‘मैंने कहा कि मैं सबक सीखूंगी और यह सुनिश्चित करूंगी कि सरकार का भविष्य का काम समुदाय की आकांक्षाओं, भावनाओं और विचारों के प्रति अधिक संवेदनशील हो।’’ 

Web Title: Hong Kong: Fresh protests erupt on anniversary of handover to China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे