Pakistan: पाकिस्तान के कराची में हिंदू मंदिर पर हुआ हमला, हमलावरों ने तोड़ीं देवी-देवताओं की मूर्तियां

By रुस्तम राणा | Published: June 9, 2022 03:30 PM2022-06-09T15:30:55+5:302022-06-09T15:30:55+5:30

कोरंगी एसएचओ फारूक संजरानी ने घटना की पुष्टि की है। उनके मुताबिक, "पांच से छह अज्ञात संदिग्ध मंदिर में घुस गए और तोड़फोड़ कर फरार हो गए।" उन्होंने कहा कि मंदिर पर हमला करने वाले अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

Hindu temple in Pakistan's Karachi attacked, idols of deities vandalised | Pakistan: पाकिस्तान के कराची में हिंदू मंदिर पर हुआ हमला, हमलावरों ने तोड़ीं देवी-देवताओं की मूर्तियां

Pakistan: पाकिस्तान के कराची में हिंदू मंदिर पर हुआ हमला, हमलावरों ने तोड़ीं देवी-देवताओं की मूर्तियां

Highlightsमंदिर में हमले के बाद से हिंदू समुदाय में डर का माहौलकोरंगी एसएचओ फारूक संजरानी ने घटना की पुष्टि कीपुलिस के मिताबिक 5-6 अज्ञात लोग मंदिर तोड़फोड़ कर फरार हो गए

कराची: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों का उल्लंघन आम बात है। ताजा मामला कराची के ओरंगी इलाके से आया है। जहां बुधवार को एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। हमलावरों ने मंदिर में रखी देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित किया है। खबर के अनुसार, कराची के कोरंगी इलाके में श्री मारी माता मंदिर में देवताओं की मूर्तियों पर हमला किया गया। मंदिर कोरंगी थाने की सीमा के भीतर "जे" क्षेत्र में स्थित है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली।

मंदिर में हमले के बाद से हिंदू समुदाय में डर का माहौल

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक इस घटना से कराची में रहने वाले हिंदू समुदाय में दहशत में है। यहां किसी भी अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस को तैनात किया गया था, इसके बावजूद भी इस तरह का वाक्या सामने आया है।

इलाके के हिंदू निवासी संजीव ने अखबार को बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार छह से आठ लोग इलाके में आए और मंदिर पर हमला कर किया। उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता कि ये हमला किसने और क्यों किया है।" उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करने के लिए पुलिस से संपर्क किया गया था।

कोरंगी पुलिस ने की हमले की पुष्टि

कोरंगी एसएचओ फारूक संजरानी ने घटना की पुष्टि की है। उनके मुताबिक, "पांच से छह अज्ञात संदिग्ध मंदिर में घुस गए और तोड़फोड़ कर फरार हो गए।" उन्होंने कहा कि मंदिर पर हमला करने वाले अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

बीते साल भी हिंदू मंदिर को बनाया गया था निशाना

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू आबादी के मंदिर अक्सर भीड़ हिंसा का निशाना बनते हैं। इसी प्रकार अक्टूबर में कोटरी में सिंधु नदी के तट पर स्थित एक ऐतिहासिक मंदिर को अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर अपवित्र कर दिया गया था। वहीं अगस्त में भी भोंग शहर में कथित तौर पर दर्जनों लोगों ने एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की थी और सुक्कुर-मुल्तान मोटरवे को अवरुद्ध कर दिया।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि वहां 75 लाख हिंदू आबादी रहती है। हालांकि हिंदू समुदाय का कहना है कि उनकी संख्या तकरीबन 90 लाख के आसपास है। सिंध प्रांत में सर्वाधिक हिंदू रहते हैं। वे अक्सर इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा उत्पीड़न का शिकार होते आए हैं।

Web Title: Hindu temple in Pakistan's Karachi attacked, idols of deities vandalised

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे