हिंदू-अमेरिकियों ने समुदाय से जॉर्जिया सीनेट पद के लिए डेमोक्रेट उम्मीदवारों का साथ देने की अपील की

By भाषा | Published: December 8, 2020 02:37 PM2020-12-08T14:37:07+5:302020-12-08T14:37:07+5:30

Hindu-Americans appeal to community to support Democrat candidates for Georgia Senate position | हिंदू-अमेरिकियों ने समुदाय से जॉर्जिया सीनेट पद के लिए डेमोक्रेट उम्मीदवारों का साथ देने की अपील की

हिंदू-अमेरिकियों ने समुदाय से जॉर्जिया सीनेट पद के लिए डेमोक्रेट उम्मीदवारों का साथ देने की अपील की

(ललित के झा)

वाशिंगटन, आठ दिसंबर नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के हिंदू-अमेरिकी तथा दक्षिण-एशियाई समर्थक जॉर्जिया के हिंदू समुदाय से अनुरोध कर रहे हैं कि पांच जनवरी को होने जा रहे सीनेट चुनाव में वे डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करें।

हाल के वर्षों में जॉर्जिया में हिंदू-अमेरिकी लोगों की आबादी में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है, अब राज्य में समुदाय के करीब 1,00,000 लोग रहते हैं जो भारत, भूटान, नेपाल, गुयाना, त्रिनिदाद और टोबैगो से हैं।

हिंदू अमेरिकन्स फॉर बाइडन की सह अध्यक्ष सोहिनी सरकार ने कहा, ‘‘जॉर्जिया में रह रहे हिंदुओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके सीनेटर समावेश और बहुलतावाद के लिए संघर्ष करने वाले हों, न कि वे जो राज्य को नस्लवाद और विदेशियों से भय के काले दिनों में वापस ले जाएं।’’

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से यहां से उम्मीदवार जोन ओसोफ और राफेल वार्नोक हैं।

‘हिंदू अमेरिकन्स फॉर बाइडन’ और ‘साउथ एशियन्स फॉर बाइडन’ ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डेविड परड्यू और कैली लोएफ्लर ने बीते कुछ महीनों में अनेक नस्लवादी एवं जेनोफोबिक टिप्पणियां की हैं और साफ कर दिया है कि उनका एजेंडा हिंदुओं और अन्य दक्षिण एशियाई लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindu-Americans appeal to community to support Democrat candidates for Georgia Senate position

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे