वीडियोः अमेरिकी के मिसिसिपी में भारी तबाही; तूफान की चपेट में आने से 23 लोगों की मौत, कई मकान क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति बाधित

By भाषा | Published: March 26, 2023 08:32 AM2023-03-26T08:32:21+5:302023-03-26T08:40:47+5:30

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने तूफान की पुष्टि की, जिससे मिसिसिपी के जैकसन के उत्तर पूर्व में करीब 96 किलोमीटर तक तबाही मची।

Heavy devastation in American's Mississippi 23 killed many houses damaged power supply disrupted | वीडियोः अमेरिकी के मिसिसिपी में भारी तबाही; तूफान की चपेट में आने से 23 लोगों की मौत, कई मकान क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति बाधित

तस्वीरः सोशल मीडिया

Highlightsअमेरिका के ग्रामीण मिसिसिपी और अलबामा में शुक्रवार रात को शक्तिशाली तूफान आया। शनिवार सुबह छह बजकर 20 मिनट तक तूफान से 23 लोगों के मरने की सूचना है।और कई लोग घायल हुए हैं तथा राज्य में चार लोग लापता हैं।

रोलिंग फोर्कः अमेरिका के ग्रामीण मिसिसिपी और अलबामा में शुक्रवार रात को आए शक्तिशाली तूफान की चपेट में आने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। तूफान से मची तबाही के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। मिसिसिपी में आपात अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मिसिसिपी आपात प्रबंधन एजेंसी ने पुष्टि की कि शनिवार सुबह छह बजकर 20 मिनट तक तूफान से 23 लोगों के मरने की सूचना है और कई लोग घायल हुए हैं तथा राज्य में चार लोग लापता हैं। एजेंसी ने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा कि स्थानीय और राज्य की कई एजेंसियों से टीम तलाश एवं बचाव अभियान में जुटी है।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने तूफान की पुष्टि की, जिससे मिसिसिपी के जैकसन के उत्तर पूर्व में करीब 96 किलोमीटर तक तबाही मची। ग्रामीण कस्बे सिल्वर सिटी और रोलिंग फोर्क में तूफान से क्षति की सूचना मिली है, जो बिना कमजोर हुए 113 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पूर्व की ओर विनोना और आमोरी होते हुए अलबामा की तरफ बढ़ा। 

Web Title: Heavy devastation in American's Mississippi 23 killed many houses damaged power supply disrupted

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे