वीडियोः अमेरिकी के मिसिसिपी में भारी तबाही; तूफान की चपेट में आने से 23 लोगों की मौत, कई मकान क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति बाधित
By भाषा | Published: March 26, 2023 08:32 AM2023-03-26T08:32:21+5:302023-03-26T08:40:47+5:30
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने तूफान की पुष्टि की, जिससे मिसिसिपी के जैकसन के उत्तर पूर्व में करीब 96 किलोमीटर तक तबाही मची।

तस्वीरः सोशल मीडिया
रोलिंग फोर्कः अमेरिका के ग्रामीण मिसिसिपी और अलबामा में शुक्रवार रात को आए शक्तिशाली तूफान की चपेट में आने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। तूफान से मची तबाही के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। मिसिसिपी में आपात अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मिसिसिपी आपात प्रबंधन एजेंसी ने पुष्टि की कि शनिवार सुबह छह बजकर 20 मिनट तक तूफान से 23 लोगों के मरने की सूचना है और कई लोग घायल हुए हैं तथा राज्य में चार लोग लापता हैं। एजेंसी ने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा कि स्थानीय और राज्य की कई एजेंसियों से टीम तलाश एवं बचाव अभियान में जुटी है।
MORNING LIGHT REVEALS A DEVASTATION IN #MISSISSIPPI 24+ have been killed by a long track #Tornado that was over a half-mile wide! Looking over these images it appears we have a high-end EF4 poss EF5 Tornado (last 5 to hit nearly 10 years ago) pic.twitter.com/lPWdwA7nfs
— Mike Masco (@MikeMasco) March 25, 2023
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने तूफान की पुष्टि की, जिससे मिसिसिपी के जैकसन के उत्तर पूर्व में करीब 96 किलोमीटर तक तबाही मची। ग्रामीण कस्बे सिल्वर सिटी और रोलिंग फोर्क में तूफान से क्षति की सूचना मिली है, जो बिना कमजोर हुए 113 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पूर्व की ओर विनोना और आमोरी होते हुए अलबामा की तरफ बढ़ा।