सजा काट रही चीनी पत्रकार की सेहत बिगड़ी: वकील

By भाषा | Published: August 17, 2021 05:51 PM2021-08-17T17:51:11+5:302021-08-17T17:51:11+5:30

Health of Chinese journalist serving sentence deteriorated: Lawyer | सजा काट रही चीनी पत्रकार की सेहत बिगड़ी: वकील

सजा काट रही चीनी पत्रकार की सेहत बिगड़ी: वकील

ताइपे (ताइवान), 17 अगस्त (एपी) चीन के वुहान शहर में महामारी के शुरुआती दौर एवं लॉकडाउन के हालात से जुड़ी खबरें सामने लाने के बाद चार साल की सजा काट रही चीनी पत्रकार झांग झान का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। पत्रकार के परिवार से बात करने वाले एक वकील ने कहा कि लंबे समय से भूख हड़ताल पर रहने के चलते झांग कफी कमजोर हो गई हैं।चीनी सोशल मीडिया पर एक समूह को भेजे गए झांग की मां के संदेश के मुताबिक, झांग को 31 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब उनका वजन 40 किलोग्राम से भी कम है। झांग की मां की जेल यात्रा को लेकर उनसे बात करने वाले वकील पेंग योंघे ने कहा कि अधिकारियों ने पत्रकार की बिगड़ती सेहत के बारे में परिवार को अवगत कराया और उनसे जेल आने को कहा। उन्होंने बताया कि दो अगस्त को पत्रकार की मां और भाई शंघाई गए लेकिन उन्हें केवल फोन पर बात करने की अनुमति दी गई। पेंग ने कहा, '' हम केवल यही आशा करते हैं कि वह जेल से बाहर आए क्योंकि उनकी भूख हड़ताल सचमुच परेशान करने वाली है।'' चीन में कार्यरत एक मानवाधिकार कार्यकर्ता जेन वांग ने कहा कि चीन की जेलों में अस्पताल एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत बदतर है। उल्लेखनीय है कि शंघाई की एक अदालत ने पिछले साल दिसंबर में झांग को ''झगड़ा करने एवं परेशानी बढ़ाने'' के आरोप में सजा सुनाई थी। यह एक ऐसा आरोप है जिसे आमतौर पर राजनीतिक मामलों में इस्तेमाल किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Health of Chinese journalist serving sentence deteriorated: Lawyer

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे