गुरदीप सिंह ने पाकिस्तान के सांसद के तौर पर शपथ ली

By भाषा | Updated: March 12, 2021 16:30 IST2021-03-12T16:30:37+5:302021-03-12T16:30:37+5:30

Gurdeep Singh sworn in as MP of Pakistan | गुरदीप सिंह ने पाकिस्तान के सांसद के तौर पर शपथ ली

गुरदीप सिंह ने पाकिस्तान के सांसद के तौर पर शपथ ली

(एम जुलकरनैन)

इस्लामाबाद, 12 मार्च सत्तारूढ़ पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के नेता गुरदीप सिंह ने शुक्रवार को सांसद के तौर पर शपथ ली। इसके साथ ही वह पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन में शामिल पहले पगड़ीधारी सिख बन गए हैं।

सिंह ने पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में अल्पसंख्यक सीट खैबर पख्तूनख्वा पर बड़े अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को मात दी थी।

सिंह को सदन में 145 में से 103 मत मिले थे, जबकि जमीयत उलेमा-ए इस्लाम (फजलुर) के उम्मीदवार रणजीत सिंह को सिर्फ 25 और अवामी नेशनल पार्टी के आसिफ भट्टी को 12 वोट मिले थे।

सिंह के अलावा 47 और सांसदों ने भी शुक्रवार को शपथ ग्रहण की।

सिंह का नाता स्वात जिले से है और वह पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन में शामिल पहले पगड़ीधारी सिख बन गए हैं।

शपथ ग्रहण करने के बाद गुरदीप सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वह देश में अल्पसंख्यक समुदाय की बेहतरी के लिए काम करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gurdeep Singh sworn in as MP of Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे