पाकिस्तान: ग्वादर होटल हमले में पांच लोगों की मौत, तीन आतंकियों को किया ढेर

By भाषा | Published: May 13, 2019 05:29 AM2019-05-13T05:29:04+5:302019-05-13T05:29:04+5:30

पाकिस्तानी सेना ने रविवार को कहा का सुरक्षा बलों ने पूरी इमारत को पूरी तरह से सुरक्षित कर दिया है साथ ही हमलावरों द्वारा छोड़े गए विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया है। प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के तीन आतंकवादी शनिवार को पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल में घुस गए थे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी।

Gunmen attack hotel in Pakistan's Gwadar, kill five people | पाकिस्तान: ग्वादर होटल हमले में पांच लोगों की मौत, तीन आतंकियों को किया ढेर

Demo Pic

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बंदरगाह शहर ग्वादर स्थित एक पांच सितारा होटल पर शनिवार को तीन सशस्त्र आतंकवादियों के हमले में कम से आठ लोग मारे गए, जिनमें चार नागरिक और एक नौसैनिक शामिल हैं।

पाकिस्तानी सेना ने रविवार को कहा का सुरक्षा बलों ने पूरी इमारत को पूरी तरह से सुरक्षित कर दिया है साथ ही हमलावरों द्वारा छोड़े गए विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया है। प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के तीन आतंकवादी शनिवार को पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल में घुस गए थे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी।

तीनों आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घातक हमले की रविवार को निंदा की। उन्होंने कहा कि यह आतंकवादी हमला देश की आर्थिक परियोजनाओं एवं समृद्धि को “नाकाम” करने की कोशिश थी।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करके कहा कि सुरक्षा बलों ने सफाई अभियान पूरा कर लिया है। इसमें पांच लोग मारे गए और तीन आतंकवादी ढेर हो गए। 

Web Title: Gunmen attack hotel in Pakistan's Gwadar, kill five people

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे