ग्वाटेमाला बलों ने प्रवासियों के कारवां को रोकने के लिए आंसू गैस, लाठियों का किया इस्तेमाल

By भाषा | Published: January 18, 2021 12:16 PM2021-01-18T12:16:43+5:302021-01-18T12:16:43+5:30

Guatemalan forces used tear gas, sticks to stop migrants' caravans | ग्वाटेमाला बलों ने प्रवासियों के कारवां को रोकने के लिए आंसू गैस, लाठियों का किया इस्तेमाल

ग्वाटेमाला बलों ने प्रवासियों के कारवां को रोकने के लिए आंसू गैस, लाठियों का किया इस्तेमाल

वाडो होंडो (ग्वाटेमाला), 18 जनवरी (एपी) ग्वाटेमाला पुलिस और सैन्यबलों ने सड़क पर लगाए गए अवरोधक तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे होंडुरस के प्रवासियों के एक समूह को रोकने के लिए रविवार को आंसू गैस का इस्तेमाल किया और लाठीचार्ज किया।

इससे पहले की रात भी करीब 2,000 प्रवासियों के समूह को वाडो होंडा में सड़क पर लगाए गए अवरोधकों से पहले रोका गया था।

अमेरिका जाने की कोशिश कर रहे करीब 100 प्रवासियों ने रविवार सुबह साढ़े सात बजे ग्वाटेमाला में घुसने की कोशिश की। सुरक्षा बलों ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ प्रवासी घायल हो गए।

एक प्रवासी ने कहा, ‘‘उन्होंने मेरे सिर पर हमला किया। मैं किसी को परेशान करने के लिए नहीं आया हूं। हम भाई हैं, हम मध्य अमेरिकी हैं। हम केवल यहां से गुजरकर जाना चाहते हैं।’’

बाद में सैकड़ों प्रवासी सड़क पर बैठ गए और उन्होंने वहां से हटने से इनकार कर दिया। उन्होंने जवानों को अपने मध्य अमेरिकी भाई बताते हुए उनसे अपील की कि उन्हें अमेरिका पहुंचने के लिए वहां से गुजरने दिया जाए।

ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति एलेक्जांद्रो गियामात्तेई ने कोविड-19 संक्रमण फैल सकने की आशंका के कारण लोगों के समूहों को गुजरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Guatemalan forces used tear gas, sticks to stop migrants' caravans

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे