ग्रैमी पुरस्कार विजेता लोक गायिका नैंसी ग्रिफिथ का निधन

By भाषा | Updated: August 14, 2021 11:27 IST2021-08-14T11:27:01+5:302021-08-14T11:27:01+5:30

Grammy Award winning folk singer Nancy Griffith passes away | ग्रैमी पुरस्कार विजेता लोक गायिका नैंसी ग्रिफिथ का निधन

ग्रैमी पुरस्कार विजेता लोक गायिका नैंसी ग्रिफिथ का निधन

नैशविले (अमेरिका), 14 अगस्त (एपी) ग्रैमी पुरस्कार विजेता लोक गायिका एवं गीतकार नैंसी ग्रिफिथ का निधन हो गया है। टेक्सास से 68 वर्षीय ग्रिफिथ के ‘लव एट द फाइव एंड डाइम’ जैसे गीत बेहद लोकप्रिय हुए।

उनकी प्रबंधन कंपनी ‘गोल्ड माउंटेन एंटरटेनमेंट’ ने कहा कि ग्रिफिथ का शुक्रवार को निधन हुआ। कंपनी ने मृत्यु के कारणों की विस्तृत जानकारी नहीं दी। गोल्ड माउंटेन एंटरटेनमेंट ने एक बयान में कहा, ‘‘यह नैंसी की इच्छा थी कि उनके निधन के बाद एक सप्ताह तक कोई औपचारिक बयान या प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की जाए।’’

वर्ष 1994 में ग्रिफिथ ने अपने गीत ‘अदर वॉयसेज, अदर रूम्स’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता। उन्होंने अन्य लोक गायकों के साथ मिलकर काम किया और लिली लॉवेट और एमिलू हैरिस जैसे कलाकारों के कॅरियर को उभारने का काम किया। 2008 में ग्रिफिथ को ‘अमेरिकन म्युजिक एसोसिएशन’ से ‘लाइफटाम अचीवमेंट ट्रेलब्लेजर अवार्ड’ मिला। डेरियस रकर, कंट्री गायिका सूजी बोगसेस समेत कई कलाकारों ने ग्रिफिथ के निधन पर शोक जताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Grammy Award winning folk singer Nancy Griffith passes away

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे