ट्रैफिक सिग्नल पर अश्वेत अधिकारी से दुर्व्यवहार के मामले में गवर्नर ने समीक्षा का निर्देश दिया

By भाषा | Published: April 12, 2021 08:52 AM2021-04-12T08:52:32+5:302021-04-12T08:52:32+5:30

Governor instructs review in case of misbehavior of black officer at traffic signal | ट्रैफिक सिग्नल पर अश्वेत अधिकारी से दुर्व्यवहार के मामले में गवर्नर ने समीक्षा का निर्देश दिया

ट्रैफिक सिग्नल पर अश्वेत अधिकारी से दुर्व्यवहार के मामले में गवर्नर ने समीक्षा का निर्देश दिया

रिचमॉन्ड (अमेरिका), 12 अप्रैल (एपी) अमेरिका में वर्जीनिया के गवर्नर ने एक ट्रैफिक सिग्नल पर दो पुलिस अधिकारियों द्वारा एक अश्वेत सैन्य अधिकारी पर मिर्च का स्प्रे करते हुए बंदूक तानने का वीडियो सामने आने के बाद मामले में स्वतंत्र जांच की वकालत की है।

गवर्नर राल्फ नॉर्थम ने रविवार को अपने ट्वीट में दिसंबर 2020 में हुई घटना को ‘‘बेहद व्यथित’’ करने वाला बताया और कहा कि उन्होंने वर्जीनिया राज्य की पुलिस को विंडसर शहर में ट्रैफिक सिग्नल पर जो कुछ भी हुआ, उस मामले में समीक्षा करने का निर्देश दिया है।

अमेरिकी सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट कैरन नजारियो ने इस महीने की शुरुआत में विंडसर पुलिस के दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। नजारियो ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उन पर अपनी बंदूक तानी, उन्हें अपशब्द कहे तथा मिर्च का स्प्रे डाला और जमीन पर गिराने के लिए बलप्रयोग किया।

नॉर्थम ने कार्रवाई की समीक्षा का निर्देश देते हुए अपने बयान में कहा, ‘‘हमारा राष्ट्रमंडल पुलिस सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। लेकिन वर्जीनिया के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमें पुलिस की मदद से काम करते रहना है। सब पर समान कानून लागू होता है और अपराध के लिए लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाता है।’’

हालांकि विंडसर पुलिस के अधिकारी डेनियल क्रॉकर ने एक रिपोर्ट में कहा कि उनका मानना है कि वह उच्च जोखिम वाला ट्रैफिक सिग्नल था और नजारियो ने पुलिस से बच निकलने की कोशिश की।

अटॉर्नी जनरल आर्थर ने बताया कि नजारियो ने पुलिस अधिकारी से बचने की कोशिश नहीं की बल्कि वह एक उचित और सुरक्षित स्थान पर रुकने की कोशिश कर रहे थे।

शहर के प्रबंधक ने वर्जीनिया-पायलट ऑफ नॉर्फोक को बताया कि क्रॉकर और अन्य आरोपी अधिकारी अब भी पुलिस विभाग में कार्य कर रहे हैं। विंडसर, रिचमॉन्ड से करीब 112 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है।

विंडसर पुलिस प्रमुख और शहर के मेयर ने हालांकि मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Governor instructs review in case of misbehavior of black officer at traffic signal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे