पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि जारी रहने पर सरकार ने पाबंदियां बढ़ायीं

By भाषा | Updated: March 22, 2021 22:04 IST2021-03-22T22:04:30+5:302021-03-22T22:04:30+5:30

Government tightens restrictions as corona virus cases continue to rise in Pakistan | पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि जारी रहने पर सरकार ने पाबंदियां बढ़ायीं

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि जारी रहने पर सरकार ने पाबंदियां बढ़ायीं

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 22 मार्च पाकिस्तान ने सोमवार को उन गतिविधियों पर पाबंदियां बढ़ाने का फैसला किया, जिनसे देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

राष्ट्रीय कमान एवं नियंत्रण केंद्र (एनसीओसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया गया। यह इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए स्थापित मुख्य राष्ट्रीय निकाय है।

एनसीओसी के प्रमुख नियोजन मंत्री असद उमर ने कहा कि पाबंदियां सख्त करने का निर्णय नये मामलों में वृद्धि के आलोक में लिया गया है, क्योंकि प्रयास करने के बाद भी मामले घट नहीं रहे थे।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह एनसीओसी की बैठक में हमने उन गतिविधियों पर पाबंदियां बढ़ाने का फैसला किया जिनसे कोविड संक्रमण दर में तेज वृद्धि हो रही थी। प्रांतीय और इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र के प्रशासन को मानक संचालन प्रक्रिया के क्रियान्वयन को सख्ती से लागू करने तथा उल्लंघनों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।’’

एनसीओसी के बयान के अनुसार, जिन जिलों में संक्रमण दर आठ फीसद से अधिक है, वहां अधिक प्रभाव वाले कदम उठाये जायेंगे और जहां उनसे कम संक्रमण दर है, वहां वर्तमान पाबंदियां जारी रहेंगी।

रेस्तराओं के अंदर खाने-पीने पर रोक लगा दी गयी हैं जबकि उसके बाहर में खाना-पीना रात दस बजे तक खुला रहेगा। रेस्तरां से भोजन ले जाने पर रोक नहीं लगायी गयी है। कम जरूरी सेवाओं के तहत सभी वाणिज्यिक गतिविधियां रात आठ बजे तक बंद हो जाएंगी।

चारदीवारी के अंदर किसी भी कार्यक्रम के आयोजन पर रोक रहेगी, बाहर में 300 तक लोगों के कार्यक्रम में एकत्र होने की इजाजत होगी लेकिन उसके लिए कोविड मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करना होगा।

एनसीओसी के अनुसार सिनेमा और धर्मस्थलों पर पाबंदी जारी रहेगी। उसने संपर्क वाले खेलकूद, त्योहार, सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों पर पूरी रोक लगा दी है।

एनसीओसी ने कहा कि सरकारी और निजी कार्यालयों एवं अदालतों में 50 फीसद तक घर से काम करने नीति जारी रहेगी। इंटरसिटी सार्वजनिक परिवहन में 50 फीसद क्षमता तक ही लोग बैठ सकेंगे और ट्रेनों में 70 फीसद क्षमता तक इजाजत होगी। मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

इससे पहले पाकिस्तान के अधिकारियों ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर निजी कंपनियों द्वारा आयात किये गए कोविड-19 टीकों का मूल्य निर्धारित करने का फार्मूला तय किया।

पाकिस्तान के औषधि नियामक प्राधिकरण ने देश में आयातित कोविड-19 टीकों का अधिकतम खुदरा मूल्य तय करने की प्रक्रिया अधिसूचित की।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रूसी टीके 'स्पूतनिक फाइव' की दो खुराकों का अधिकतम खुदरा मूल्य 8,449 जबकि चीन के कैनसाइनो बायोलॉजिक्स के टीके के एक इन्जेक्शन का दाम 4,225 रुपये होगा।

इस बीच, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के 20 और मरीजों की मौत हो गयी, जिससे इस बीमारी से देश में अबतक 13,863 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

मंत्रालय के अनुसार, देश में 2423 मरीजों की हालत गंभीर है। अबतक 583,538 स्वस्थ हो चुके हैं

पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,669 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 630,471 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government tightens restrictions as corona virus cases continue to rise in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे