जर्मनी में बाढ़ के कारण रेलवे को हुआ 1.5 अरब डॉलर का नुकसान

By भाषा | Published: July 23, 2021 09:19 PM2021-07-23T21:19:33+5:302021-07-23T21:19:33+5:30

Germany's flood caused $ 1.5 billion in damage to railways | जर्मनी में बाढ़ के कारण रेलवे को हुआ 1.5 अरब डॉलर का नुकसान

जर्मनी में बाढ़ के कारण रेलवे को हुआ 1.5 अरब डॉलर का नुकसान

बर्लिन, 23 जुलाई (एपी) जर्मनी के राष्ट्रीय रेलवे संचालक ने शुक्रवार को कहा कि उसके अनुमान मुताबिक, पिछले सप्ताह आई भीषण बाढ़ से उसके नेटवर्क को 1.3 अरब यूरो (1.5 अरब अमेरिकी डॉलर) का नुकसान हुआ है।

पश्चिमी जर्मनी और पूर्वी बेल्जियम में आई भीषण बाढ़ से हुए नुकसान का अधिकारी अभी भी आकलन कर रहे हैं। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने इस सप्ताह कहा कि बाढ़ के कारण संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है, जिसको ठीक करने में काफी समय लगेगा।

गौरतलब है कि बाढ़ के कारण जर्मनी में कम से कम 180 लोगों की मौत हुई है जबकि बेल्जियम में इसके कारण 31 लोगों की जान गयी।

जर्मनी के रेलवे संचालक डॉयचे बान ने कहा कि बाढ़ के कारण 50 से अधिक पुल, 180 लेवल क्रॉसिंग, लगभग 40 सिग्नल बॉक्स, 1,000 से अधिक इलेक्ट्रिक और सिग्नल मास्ट, ऊर्जा और प्रकाश प्रणालियां और स्टेशन लिफ्ट क्षतिग्रस्त हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Germany's flood caused $ 1.5 billion in damage to railways

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे