जर्मनी: ट्रेन हमले में इस्लामी चरमपंथी मंशा संभव

By भाषा | Updated: November 16, 2021 21:34 IST2021-11-16T21:34:57+5:302021-11-16T21:34:57+5:30

Germany: Islamic extremist motive possible in train attack | जर्मनी: ट्रेन हमले में इस्लामी चरमपंथी मंशा संभव

जर्मनी: ट्रेन हमले में इस्लामी चरमपंथी मंशा संभव

बर्लिन, 16 नवंबर (एपी) जर्मनी के अभियोजकों का कहना है कि वे इस महीने की शुरुआत में एक ट्रेन में हुए चाकू हमले के पीछे इस्लामी चरमपंथी मंशा होने की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं। इस हमले में चार लोग घायल हो गए थे।

समाचार एजेंसी डीपीए ने बताया कि म्यूनिख में अभियोजकों ने मंगलवार को कहा कि संदिग्ध के पास से इस्लामिक स्टेट समूह के प्रचार वीडियो मिले हैं और 27 वर्षीय हमलावर के फेसबुक अकाउंट पर मौजूद सामग्री भी उसी दिशा में इशारा करती है।

हमला छह नवंबर को ऑस्ट्रियाई सीमा पर पासाऊ से हैम्बर्ग जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस हाई-स्पीड ट्रेन में हुआ था।

पुलिस ने कहा है कि संदिग्ध सीरियाई नागरिक 2014 में जर्मनी आया था और उसे 2016 में शरण दी गई थी जो पासाऊ में रह रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Germany: Islamic extremist motive possible in train attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे