जर्मनी: आईएस के सदस्य इमाम को साढ़े दस साल की सजा
By भाषा | Published: February 24, 2021 05:42 PM2021-02-24T17:42:06+5:302021-02-24T17:42:06+5:30
बर्लिन, 24 फरवरी (एपी) जर्मनी में एक चरमपंथी मस्जिद के एक पूर्व इमाम को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सदस्य होने का बुधवार को दोषी करार दिया गया और साढ़े दस साल जेल की सजा सुनाई गई।
डीपीए समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, उत्तरी जर्मनी के सेले में एक अदालत ने अहमद अब्दुल अजीज अब्दुल्ला ए. उर्फ अबू वाला को सजा सुनाई।
अदालत ने पाया कि अबू वाला और उसका गिरोह उत्तरी और पश्चिमी जर्मनी में युवाओं को कट्टरपंथी बनाता था और आईएस के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में भेजता था।
अबू वाला 37 वर्षीय इराकी नागरिक है और उस पर सितंबर 2017 से मामला चल रहा था।
वह हिल्डशाइम शहर में एक चरमपंथी मस्जिद का इमाम था और जर्मनी में अन्य जगहों पर “इस्लाम सम्मेलन” आयोजित कराता था।
जर्मन अधिकारियों ने मस्जिद का संचालन करने वाले संगठन पर मार्च 2017 में प्रतिबंध लगा दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।