जर्मनी और स्वीडन ने रूसी राजनयिकों को निष्कासित किया

By भाषा | Updated: February 8, 2021 23:28 IST2021-02-08T23:28:01+5:302021-02-08T23:28:01+5:30

Germany and Sweden expel Russian diplomats | जर्मनी और स्वीडन ने रूसी राजनयिकों को निष्कासित किया

जर्मनी और स्वीडन ने रूसी राजनयिकों को निष्कासित किया

बर्लिन, आठ फरवरी (एपी) जर्मनी और स्वीडन ने सोमवार को अपने देश में एक-एक रूसी राजनयिक को ‘‘अवांछित शख्स’ घोषित कर दिया। पिछले सप्ताह रूस ने अपने यहां से कई यूरोपीय राजनयिकों के निष्कासन का फैसला किया था।

रूस ने स्वीडन, पोलैंड और जर्मनी के राजनयिकों पर जेल में बंद विपक्षी नेता एलेक्स नवलनी के समर्थन में निकाली गयी रैली में भाग लेने का आरोप लगाया था। नवलनी रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के प्रमुख राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं।

स्वीडन की विदेश मंत्री एन्न लिंडे ने ट्वीट किया, ‘‘ हमने रूसी राजदूत को सूचित किया है कि रूस में उनके दूतावास के एक व्यक्ति को स्वीडन छोड़ने को कहा गया है। यह बस अपना कर्तव्य निभा रहे स्वीडिश राजदूत के निष्कासन के अस्वीकार्य फैसले पर स्पष्ट प्रतिक्रिया है। ’’

जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूरोपीय राजननिकों के निष्कासन का रूस का निर्णय किसी तरह सही नहीं है और यह कि जर्मन दूतावास के कर्मी ‘‘मौके पर हो रहे घटनाक्रम से खुद को रूबरू रखने’’ से जुड़े राजनयिक संबंध के वियना संधि के तहत अपने अधिकारों के तहत ही काम कर रहे थे।

मंत्रालय ने कहा कि पोलैंड, स्वीडन एवं यूरोपीय संघ की राजनियक सेवा के साथ मिलकर यह निर्णय लिया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि पोलैंड ने भी ऐसा ही कदम उठाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Germany and Sweden expel Russian diplomats

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे