जर्मन चांसलर शोल्ज ने कोविड के खिलाफ लड़ाई जीतने का संकल्प लिया

By भाषा | Updated: December 15, 2021 17:48 IST2021-12-15T17:48:42+5:302021-12-15T17:48:42+5:30

German Chancellor Scholz vows to win the fight against Kovid | जर्मन चांसलर शोल्ज ने कोविड के खिलाफ लड़ाई जीतने का संकल्प लिया

जर्मन चांसलर शोल्ज ने कोविड के खिलाफ लड़ाई जीतने का संकल्प लिया

बर्लिन, 15 दिसंबर (एपी) जर्मनी के नये चांसलर ओलाफ शोल्ज ने बुधवार को संकल्प लिया कि उनकी नयी सरकार कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतेगी और जर्मनी को 21 वीं सदी के लिए पूरी तरह से तंदुरूस्त करेगी। उन्होंने संसद में दिये अपने प्रथम नीतिगत भाषण में यह बात कही।

साथ ही, उन्होंने वादा किया कि जलवायु परिवर्तन से निपटने की कोशिशें उनकी सरकार के एजेंडा के केंद्र में होंगी।

शोल्ज ने पिछले हफ्ते चांसलर एंजेला मर्केल की जगह ली। नये चांसलर ने घोषणा की, ‘‘हमारे पास बर्बाद करने के लिए समय नहीं है। ’’

उन्होंने देश के लोगों को यह स्पष्ट कर दिया कि उनका मध्य-वाम सोशल डेमोक्रेट्स, पर्यावरणवादी ग्रींस और कारोबार का समर्थन करने वाले फ्री डेमोक्रेट्स का एक प्रगतिशील गठबंधन रहेगा।

शोल्ज ने ऐसे समय में जर्मनी की कमान संभाली है जब देश महामारी की अब तक की सबसे बड़ी लहर का सामना कर रहा है।

उन्होंने विदेश नीति में निरंतरता जारी रखने की बात कही। उन्होंने चेतावनी दी कि यूक्रेन के खिलाफ और अधिक आक्रामकता दिखाने पर रूस को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हालांकि, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जर्मनी एक रचनात्मक वार्ता की मास्को को पेशकश करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: German Chancellor Scholz vows to win the fight against Kovid

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे