जर्मन चांसलर शोल्ज और स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज कोविड पॉजिटिव, संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हुए थे दोनों शामिल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 26, 2022 17:47 IST2022-09-26T17:45:39+5:302022-09-26T17:47:30+5:30
जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने इस सप्ताह के अपने सारे सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है लेकिन उनकी सरकारी बैठकों में डिजिटल तरीके से भाग लेने की योजना है।

न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में थे। (file photo)
बर्लिनः जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। उनके प्रवक्ता स्टेफेन हेबेसट्रेट ने सोमवार को बताया कि कोरोना वायरस जांच में वह संक्रमित पाये गये । उनके अनुसार चांसलर को इस संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और उन्होंने तत्काल खुद को सबसे अलग कर लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि शोल्ज ने इस सप्ताह के अपने सारे सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है लेकिन उनकी सरकारी बैठकों में डिजिटल तरीके से भाग लेने की योजना है। शोल्ज रविवार को खाड़ी देशों की दो दिवसीय यात्रा से लौटे थे।
उससे पहले वह न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में थे। इस सप्ताह शोल्ज इस वायरस से संक्रमित होने वाले एकमात्र सरकारी अधिकारी नहीं हैं। गृह मंत्री नैंनी फेसर ने सोमवार को ट्वीट किया कि वह भी कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पायी गयी हैं।
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज कोरोना वायरस से संक्रमित
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने रविवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्पेन की सोशलिस्ट पार्टी के नेता और देश की गठबंधन सरकार के प्रमुख ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह रविवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
सांचेज ने यह नहीं बताया कि उन्हें बीमारी के लक्षण हैं या नहीं। उन्होंने कहा, “मैं कामकाज करता रहूंगा और सभी एहतियात बरतता रहूंगा।” सांचेज गत सप्ताह न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल हुए थे। वह शुक्रवार को एक आधिकारिक कार्यक्रम के लिए स्पेन लौटे।