जर्मन चांसल मर्केल ने ब्रेक्जिट सामाधान के लिए ब्रिटेन को दिया 31 अक्टूबर तक का समय

By भाषा | Published: August 23, 2019 05:22 AM2019-08-23T05:22:24+5:302019-08-23T05:22:24+5:30

German chancellor Merkel gives Britain time till 31st October for break-up solution | जर्मन चांसल मर्केल ने ब्रेक्जिट सामाधान के लिए ब्रिटेन को दिया 31 अक्टूबर तक का समय

जर्मन चांसल मर्केल ने ब्रेक्जिट सामाधान के लिए ब्रिटेन को दिया 31 अक्टूबर तक का समय

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने बृहस्पतिवार को कहा कि ब्रिटेन के पास यूरोपीय संघ से अपनी निर्धारित रवानगी वाले दिन तक का समय है ताकि वह ब्रेक्जिट से बिना किसी सौदे के बाहर निकलने के कारण मचने वाली उथल-पुथल से बच सके।

साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने ब्रिटेन के लिए 30 दिन वाली समय-सीमा तय नहीं की है। समझा जाता है कि बुधवार को बर्लिन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ मुलाकात के दौरान मर्केल ने आयरिश सीमा “बैकस्टॉप” के विवादित मुद्दे को सुलझाने के लिए 30 दिन का नियम सामने रखा।

मर्केल ने द हेग में डच प्रधानमंत्री मार्क रुट के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैंने कहा कि आप जो दो या तीन साल में करना चाह रहे हैं, वह आप 30 दिनों में कर सकते हैं या यूं कहें कि आप 31 अक्टूबर तक इसे कर सकते हैं।” उन्होंने कहा, “यह 30 दिन की बात नहीं थी बल्कि इस तथ्य की ओर इशारा करती है कि आप इसे कम समय में भी कर सकते हैं।” 

Web Title: German chancellor Merkel gives Britain time till 31st October for break-up solution

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे