'पाकिस्तान ने भारत के हमले के डर से अभिनंदन वर्धमान को किया था रिहा, सेना प्रमुख के कांप रहे थे पैर'

By रामदीप मिश्रा | Published: October 29, 2020 07:06 AM2020-10-29T07:06:29+5:302020-10-29T07:06:29+5:30

अयाज सादिक ने विपक्षी नेताओं को बताया कि कुरैशी ने पीपीपी और पीएमएल-एन और सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा सहित संसदीय नेताओं के साथ एक बैठक में अभिनंदन को मुक्त करने के लिए कहा था।

'General Bajwa was perspiring, his legs were shaking': Pakistan MP recalls IAF pilot Abhinandan's release | 'पाकिस्तान ने भारत के हमले के डर से अभिनंदन वर्धमान को किया था रिहा, सेना प्रमुख के कांप रहे थे पैर'

फाइल फोटो

Highlights पाकिस्तान के एक सांसद ने दावा किया कि भारत के हमले के डर से भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को अचानक रिहा कर दिया था।सादिक ने कहा कि विपक्ष ने अभिनंदन सहित सभी मुद्दों में सरकार का समर्थन किया था, लेकिन आगे समर्थन नहीं कर पाएंगे।

इस्लामाबादः पाकिस्तान के एक सांसद ने बुधवार को देश की संसद में दावा किया कि भारत के हमले के डर से इमरान खान सरकार ने भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को अचानक रिहा कर दिया था। दरअसल, पिछले साल फरवरी में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एक हवाई हमले के दौरान वर्धमान का लड़ाकू विमान पाकिस्तान की जमीन में जा गिरा था, जिसके बाद पाकिस्तान ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

खबरों के अनुसार, नेशनल असेंबली में एक भाषण में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) के नेता अयाज सादिक ने कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक महत्वपूर्ण बैठक में कहा था कि अगर पाकिस्तान ने अभिनंदनको नहीं छोड़ा, तो भारत रात 9 बजे तक पाकिस्तान पर हमला करेगा।

अयाज सादिक ने विपक्षी नेताओं को बताया कि कुरैशी ने पीपीपी और पीएमएल-एन और सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा सहित संसदीय नेताओं के साथ एक बैठक में अभिनंदन को मुक्त करने के लिए कहा था।

सादिक ने कहा, 'मुझे याद है कि शाह महमूद कुरैशी उस बैठक में थे, जिसमें इमरान खान ने भाग लेने से इनकार कर दिया था और सेनाध्यक्ष जनरल बाजवा कमरे में आए थे, उनके पैर कांप रहे थे और पसीना-पसीना थे। विदेश मंत्री ने कहा कि भगवान के लिए अभिनंदन को जाने दो क्योंकि भारत रात 9 बजे पाकिस्तान पर हमला कर सकता था।'

सादिक ने कहा कि विपक्ष ने अभिनंदन सहित सभी मुद्दों में सरकार का समर्थन किया था, लेकिन आगे समर्थन नहीं कर पाएंगे। फरवरी 2019 में अभिनंदन वर्धमान पूरे भारत के सुपरहीरो बन गए थे। उन्होंने अपने मिग 21 विमान से न सिर्फ पाकिस्तान को अमेरिका से मिले अत्याधुनिक एफ 16 को मार गिराया था, बल्कि तीन दिन तक दुश्मन की हिरासत में रहने के बाद पूरे सम्मान के साथ वापस लौट आए थे।

Web Title: 'General Bajwa was perspiring, his legs were shaking': Pakistan MP recalls IAF pilot Abhinandan's release

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे