बगदाद में एक रेस्तरां में गैस सिलेंडर फटा, तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 4, 2021 08:16 IST2021-06-04T08:16:29+5:302021-06-04T08:16:29+5:30

Gas cylinder explodes in a restaurant in Baghdad, killing three | बगदाद में एक रेस्तरां में गैस सिलेंडर फटा, तीन लोगों की मौत

बगदाद में एक रेस्तरां में गैस सिलेंडर फटा, तीन लोगों की मौत

बगदाद, चार जून (एपी) उत्तर-पश्चिमी बगदाद में एक रेस्तरां में बृहस्पतिवार शाम एक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हुए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सेना ने एक बयान में बताया कि कधमिया जिले में एक रेस्तरां में गैस के एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा कि इसमें कई लोग हताहत हुए हैं।

दो स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है तथा 16 लोग घायल हैं, घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है।

पहले, इराक की राजधानी से विस्फोट की खबरें आती रहती थीं लेकिन 2017 में इस्लामिक स्टेट समूह की हार के बाद इनमें काफी कमी आई है।

यहां जनवरी में दो आत्मघाती हमले हुए थे, जिसमें 30 से अधिक लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gas cylinder explodes in a restaurant in Baghdad, killing three

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे