अगले महीने से पाकिस्तान यात्रा के इच्छुक लोगों को इलैक्ट्रॉनिक माध्यम से वीजा के लिए करना होगा आवेदन
By भाषा | Updated: January 29, 2021 21:41 IST2021-01-29T21:41:41+5:302021-01-29T21:41:41+5:30

अगले महीने से पाकिस्तान यात्रा के इच्छुक लोगों को इलैक्ट्रॉनिक माध्यम से वीजा के लिए करना होगा आवेदन
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 29 जनवरी पाकिस्तान ने सोमवार से अपने सभी दूतावासों में वीजा (मैनुअल) जारी करने पर रोक लगाने की घोषणा करते हुए अनिवासी पाकिस्तानियों और देश की यात्रा करने के इच्छुक लोगों से इलैक्ट्रॉनिक माध्यम से वीजा के लिये आवेदन करने को कहा है।
'डॉन' समाचार पत्र की खबर के अनुसार, अमेरिका में स्थित पाकिस्तानी दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह बदलाव दुनियाभर में पाकिस्तान के सभी मिशनों पर लागू होता है और वे एक फरवरी से वीजा जारी करना बंद कर देंगे। अब पाकिस्तान की यात्रा के इच्छुक लोगों को इलैक्ट्रॉनिक माध्यम से वीजा के लिए आवेदन करना होगा।
इस बदलाव से उत्तरी अमेरिका और यूरोप, विशेषकर ऐसे देशों में रहने वाले लाखों पाकिस्तानी प्रभावित हो सकते हैं, जहां दोहरी नागरिकता रखने की अनुमति नहीं है।
खबर में कहा गया है कि यहां तक कि दोहरी नागरिकता की अनुमति देने वाले देशों ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका में भी लोग अपने मौजूदा पासपोर्ट पर दिए गए वीजा पर यात्रा करने को तरजीह देते हैं। अपने मूल देश के पासपोर्ट पर यात्रा करना अक्सर संदेह पैदा करता है।
अमेरिका में स्थित पाकिस्तानी दूतावास की ओर से बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है, ''ई-वीजा व्यवस्था पूरी तरह लागू करने के पाकिस्तान सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अमेरिका में पाकिस्तानी दूतावास और सभी वाणिज्य दूतावास एक फरवरी से वीजा जारी करना बंद कर देंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।