भारत से आने वाले पर्यटकों पर प्रवेश पाबंदियां लगाएगा फ्रांस

By भाषा | Published: April 21, 2021 10:12 PM2021-04-21T22:12:37+5:302021-04-21T22:12:37+5:30

France will impose entry restrictions on tourists coming from India | भारत से आने वाले पर्यटकों पर प्रवेश पाबंदियां लगाएगा फ्रांस

भारत से आने वाले पर्यटकों पर प्रवेश पाबंदियां लगाएगा फ्रांस

पेरिस, 21 अप्रैल (एपी) भारत से आने वाले पर्यटकों पर फ्रांस नए प्रवेश प्रतिबंध लगाएगा ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। यह जानकारी बुधवार को एक अधिकारी ने दी।

इससे पहले ब्राजील, अर्जेंटीना और चिली से आने वाले पर्यटकों पर भी पाबंदियां लगाई गई हैं। भारतीय पर्यटकों के प्रवेश पर शनिवार से नए प्रवेश प्रतिबंध लगेंगे।

सरकार के प्रवक्ता गैब्रियल अटाल ने भी पुष्टि की कि फ्रांस घरेलू यात्रा पर तीन मई से लगाए जाने वाले प्रतिबंध को हटाएगा लेकिन रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा जो शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक है।

उन्होंने कहा कि अप्रैल की शुरुआत में देश में आंशिक रूप से लागू लॉकडाउन के समय से बंद की गईं गैर जरूरी सामानों की दुकानें मध्य मई से पहले नहीं खुल सकेंगी।

फ्रांस ने इस महीने की शुरुआत में ब्राजील के साथ विमान सेवा अस्थायी रूप से रोक दी थी ताकि कोविड-19 के नए प्रारूप के प्रसार पर रोक लगाई जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: France will impose entry restrictions on tourists coming from India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे