फ्रांस, जर्मनी ने डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस गेब्रेयेसस को दूसरे कार्यकाल के लिए नामित किया

By भाषा | Updated: September 24, 2021 18:21 IST2021-09-24T18:21:37+5:302021-09-24T18:21:37+5:30

France, Germany name WHO chief Tedros Ghebreyesus for second term | फ्रांस, जर्मनी ने डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस गेब्रेयेसस को दूसरे कार्यकाल के लिए नामित किया

फ्रांस, जर्मनी ने डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस गेब्रेयेसस को दूसरे कार्यकाल के लिए नामित किया

जिनेवा, 24 सितंबर (एपी) जर्मनी और फ्रांस ने कहा है कि उन्होंने और यूरोपीय संघ के अन्य देशों ने इथियोपिया के टेड्रोस ए. गेब्रेयेसस को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए नामित किया है।

ऐसा पहली बार हुआ है कि संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के शीर्ष पद के लिए किसी उम्मीदवार को उनके अपने देश द्वारा नामित नहीं किया गया है।

टेड्रोस, पिछले 19 महीनों के दौरान कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने में विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोशिशों को लेकर वैश्विक स्तर पर चर्चा में रहे हैं। अगले डब्ल्यूएचओ महानिदेशक का चुनाव वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी की मई 2022 में होने वाली अगली वार्षिक सभा की बैठक में होगा। महानिदेशक का कार्यकाल पांच वर्षों का होता है।

जिनेवा में फ्रांस और जर्मनी के राजनयिक मिशन ने ट्विटर पर डब्ल्यूएचओ प्रमुख पद के लिए टेड्रोस का समर्थन करने की घोषणा की।

डब्ल्यूएचओ ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि उम्मीदवारों की पूरी सूची की घोषणा नवंबर तक करने की उसकी योजना नहीं है, लेकिन कुछ राजनयिक अधिकारियों ने बताया कि टेड्रोस की इस पद के लिए किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं हो सकती है।

जिनेवा में एक राजनयिक अधिकारी ने बताया कि यूरोपीय संघ के 15 अन्य सदस्यों ने भी टेड्रोस को नामित किये जाने का समर्थन किया है।

उल्लेखनीय है कि टेड्रोस के नेतृत्व के तहत डब्ल्यूएचओ को पिछले साल अमेरिका के ट्रंप प्रशासन से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। दरअसल, स्वास्थ्य एजेंसी पर वुहान में कोविड-19 की उत्पत्ति होने के बाद महामारी से निपटने के चीन के शुरूआती प्रयासों की बढ़-चढ़ कर सराहना करने के आरोप लगे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: France, Germany name WHO chief Tedros Ghebreyesus for second term

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे