पाकिस्तान में आतंकवादी हमलाः एक थाने और पुलिस वाहन को बम से बनाया गया निशाना, 4 लोगों की मौत, 6 घायल; इस संगठन ने ली जिम्मेदारी

By भाषा | Published: March 30, 2023 08:34 AM2023-03-30T08:34:14+5:302023-03-30T08:46:16+5:30

स्थानीय पुलिस अधिकारी अशफाक खान ने बताया कि उन संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश की जा रही है जिन्होंने लक्की मरवत में थाने पर हमला किया और बाद में पुलिस वाहन को बम से निशाना बनाया।

Four policemen killed, six others injured in terrorist attacks in Pakistan | पाकिस्तान में आतंकवादी हमलाः एक थाने और पुलिस वाहन को बम से बनाया गया निशाना, 4 लोगों की मौत, 6 घायल; इस संगठन ने ली जिम्मेदारी

प्रतिकात्मक तस्वीर। सोर्स- ANI

Highlightsखैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक कस्बे लक्की मरवत में एक थाने पर हमला हुआ जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।तालिबानी आतंकवादियों ने अतिरिक्त बल के वाहन पर भी बम से हमला किया जिसमें 4 की मौत हो गई। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने दोनों हमलो की जिम्मेदारी ली है।

पेशावरः तालिबानी आतंकवादियों ने गुरुवार तड़के पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में पुलिस वाहन को बम से निशाना बनाया और इस हमले में चार पुलिस कर्मी मारे गए, जबकि एक थाने पर किए हमले में छह पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक कस्बे लक्की मरवत में एक थाने पर हमले के बाद मौके पर भेजे गए अतिरिक्त बल के वाहन पर बम से हमला कर दिया गया, जिसमें चार अधिकारियों की मौत हो गई। थाने पर हुए हमले में छह अधिकारी घायल हुए हैं।

स्थानीय पुलिस अधिकारी अशफाक खान ने बताया कि उन संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश की जा रही है जिन्होंने लक्की मरवत में थाने पर हमला किया और बाद में पुलिस वाहन को बम से निशाना बनाया। तहरीक-ए-तालिबानपाकिस्तान ने दोनों हमलो की जिम्मेदारी ली है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी एक अलग संगठन है, लेकिन अफगानिस्तान के तालिबान से संबद्ध है। 

Web Title: Four policemen killed, six others injured in terrorist attacks in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे