पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को जांच अधिकारी ने पीटा, ऊपर फेंका कांच का गिलास

By भाषा | Published: September 27, 2019 06:23 AM2019-09-27T06:23:18+5:302019-09-27T06:23:18+5:30

60 वर्षीय अब्बासी पर आरोप है कि जब वह पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कैबिनेट में पेट्रोलियम मंत्री थे तब उन्होंने एलएनजी टर्मिनल के लिए नियमों के खिलाफ जाकर 15 साल का अनुबंध दिया। एनएबी ने यह मामला 2016 बंद कर दिया था, लेकिन 2018 में इस मामले को फिर से खोला गया।

Former Prime Minister of Pakistan has been beaten by an investigating officer, thrown over glass glass | पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को जांच अधिकारी ने पीटा, ऊपर फेंका कांच का गिलास

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को जांच अधिकारी ने पीटा, ऊपर फेंका कांच का गिलास

Highlightsअब्बासी के साथ कथित तौर पर बदसलूकी एनएबी के एक अधिकारी ने उनके रिमांड के दौरान की। एनएबी ने यह मामला 2016 बंद कर दिया था, लेकिन 2018 में इस मामले को फिर से खोला गया।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के साथ देश की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के एक अधिकारी ने पूछताछ के दौरान कथित तौर पर बदसलूकी की, जिन्होंने उन पर कांच का गिलास भी फेंका। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया की एक खबर में सामने आयी।

60 वर्षीय अब्बासी पर आरोप है कि जब वह पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कैबिनेट में पेट्रोलियम मंत्री थे तब उन्होंने एलएनजी टर्मिनल के लिए नियमों के खिलाफ जाकर 15 साल का अनुबंध दिया। एनएबी ने यह मामला 2016 बंद कर दिया था, लेकिन 2018 में इस मामले को फिर से खोला गया।

खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की जांच टीम का एक सदस्य पहले पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के नेता पर चिल्लाया और बाद में उनके साथ कथित तौर पर बदसलूकी की। एजेंसी ने हालांकि इस आरोप से इनकार किया।

अब्बासी के साथ कथित तौर पर बदसलूकी एनएबी के एक अधिकारी ने उनके रिमांड के दौरान की। एनएबी के सूत्रों का हवाला देते हुए, अखबार ने बताया कि यह घटना इस्लामाबाद स्थित एनएबी कार्यालय में अब्बासी के साथ पूछताछ के दौरान हुई।

Web Title: Former Prime Minister of Pakistan has been beaten by an investigating officer, thrown over glass glass

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे