पाक के पूर्व प्रधानमंत्री ने इमरान खान पर सीनेट की सीट 70 करोड़ रुपये में बेचने का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: March 11, 2021 20:17 IST2021-03-11T20:17:08+5:302021-03-11T20:17:08+5:30

Former Prime Minister of Pakistan accuses Imran Khan of selling Senate seat for Rs 70 crore | पाक के पूर्व प्रधानमंत्री ने इमरान खान पर सीनेट की सीट 70 करोड़ रुपये में बेचने का आरोप लगाया

पाक के पूर्व प्रधानमंत्री ने इमरान खान पर सीनेट की सीट 70 करोड़ रुपये में बेचने का आरोप लगाया

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 11 मार्च पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहिद खाकान अब्बासी ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर बलूचिस्तान के एक उद्योगपति को सीनेट का सदस्य बनाने के लिए 70 करोड़ पाकिस्तानी रुपये लेने का आरोप लगाया है।

मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्बासी ने आरोप लगाया, “ मोहम्मद अब्दुल कादिर ने तीन मार्च को हुए सीनेट का चुनाव निर्दलीय के तौर पर लड़ा और उन्हें सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी तथा अन्य पार्टियों के वोट मिले। पीटीआई के सांसदों ने खान के निर्देश पर कादिर को वोट दिया, जिन्हें उनसे 70 करोड़ पाकिस्तानी रुपये मिले थे।”

अब्बासी ने बुधवार को कहा कि खान को सीनेट का टिकट बेचने के लिए जवाबदेह होना होगा। यहां तक कि सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्य भी कह रहे हैं कि इस व्यक्ति (कादिर) को सीनेट का सदस्य ही इसलिए बनाया गया है, क्योंकि उन्होंने खान को पैसे दिए हैं।

अब्बासी ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री द्वारा उद्योगपति को सीनेट की सीट बेचने का संज्ञान लेने का आग्रह किया।

दिलचस्प है कि कादिर ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सीनेट का चुनाव जीता जिसके बाद खान ने उनका पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ में स्वागत किया। हालांकि पार्टी का बलूचिस्तान नेतृत्व और जोनल प्रमुख इसका कड़ा विरोध कर रहे थे। उन्होंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को मजबूर कर दिया था कि वह कादिर को दिया गया टिकट वापस ले।

अब्बासी ने देश की फौज को भी सियासत से दूर रहने को कहा।

इस बीच, पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरयम नवाज़ ने सीनेट के अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को होने वाले चुनाव में दखलअंदाजी को लेकर शक्तिशाली सेना को चेताया।

खुफिया एजेंसियों पर परोक्ष आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी से सीनेट के सदस्यों को फोन आ रहे हैं कि वे सीनेट अध्यक्ष पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यूसुफ रज़ा गिलानी के लिए मतदान नहीं करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Prime Minister of Pakistan accuses Imran Khan of selling Senate seat for Rs 70 crore

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे