पूर्व गवर्नर रोनाल्ड रीगन ने राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन से बातचीत के दौरान अफ्रीकी लोगों को कहा 'बंदर', फोन कॉल की टेप से हुआ खुलासा

By भाषा | Published: August 1, 2019 01:23 PM2019-08-01T13:23:44+5:302019-08-01T13:23:44+5:30

नेफ्टली निक्सन राष्ट्रपति पुस्तकालय के पूर्व निदेशक हैं। उनकी यह खोज बुधवार को ऑनलाइन ‘द अटलांटिक’ पत्रिका में प्रकाशित हुई है। संयुक्त राष्ट्र में पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना को मान्यता देने के लिए हुए मतदान के बाद रीगन ने निक्सन को फोन कॉल किया था।

Former Governor Ronald Reagan told African people during a conversation with President Richard Nixon, 'Monkey', reveals the phone call tapes | पूर्व गवर्नर रोनाल्ड रीगन ने राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन से बातचीत के दौरान अफ्रीकी लोगों को कहा 'बंदर', फोन कॉल की टेप से हुआ खुलासा

पूर्व गवर्नर रोनाल्ड रीगन ने राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन से बातचीत के दौरान अफ्रीकी लोगों को कहा 'बंदर', फोन कॉल की टेप से हुआ खुलासा

कैलिफॉर्निया के पूर्व गवर्नर रोनाल्ड रीगन ने तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन से बातचीत के दौरान अफ्रीकी लोगों के बारे में नस्ली टिप्पणी की थी और उन्हें ‘बंदर’ कहा था। यह जानकारी फोन कॉल की टेप की गई बातचीत में सामने आई है। टिम नेफ्टली ने अक्टूबर 1971 के फोन कॉल का टेप तलाश किया है।

नेफ्टली निक्सन राष्ट्रपति पुस्तकालय के पूर्व निदेशक हैं। उनकी यह खोज बुधवार को ऑनलाइन ‘द अटलांटिक’ पत्रिका में प्रकाशित हुई है। संयुक्त राष्ट्र में पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना को मान्यता देने के लिए हुए मतदान के बाद रीगन ने निक्सन को फोन कॉल किया था।

रीगन ने निक्सन को अफ्रीकी देशों में पर गुस्सा उतारने के लिए फोन किया था। दरअसल अफ्रीकी देशों ने अमेरिका की बात नहीं मानी थी और संयुक्त राष्ट्र में चीन को मान्यता देने के लिए मतदान किया था।

रीगन ने कहा ने, ‘‘ अफ्रीकी देशों के उन बंदरों को देखिए -- जो अब भी जूते पहनने में सहज महसूस नहीं करते हैं।’’ निक्सन ने इस पर ज़ोरदार ठहका लगाया और अपने सलाहकारों के साथ रीगन की टिप्पणी को दोहराने लगे जो बातचीत के अन्य टेप से सामने आये हैं। रीगन अमेरिका के राष्ट्रपति भी रहे थे। 

Web Title: Former Governor Ronald Reagan told African people during a conversation with President Richard Nixon, 'Monkey', reveals the phone call tapes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे