UK Prime Minister: भारतीय मूल के सुनक सबसे आगे, एलिमिनिशेन राउंड में मिले 25 फीसदी वोट, जानें दौड़ में कौन-कौन

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 13, 2022 10:13 PM2022-07-13T22:13:35+5:302022-07-13T22:25:14+5:30

UK Prime Minister: ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री चुनने के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। शुरुआती छंटनी के बाद 6 दावेदारों ने जगह बना ली।

Former British Finance Minister Rishi Sunak won most votes 25 percent votes received elimination round Boris Johnson leader Conservative Party and UK Prime Minister | UK Prime Minister: भारतीय मूल के सुनक सबसे आगे, एलिमिनिशेन राउंड में मिले 25 फीसदी वोट, जानें दौड़ में कौन-कौन

सुनक दौड़ में आगे बने हुए हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि उनके पास सर्वाधिक सांसदों का समर्थन है।

Highlightsकंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का स्थान लेगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री केमी बादेनोक (11 फीसदी) और सांसद टॉम तुगेंदत (10 फीसदी) शामिल हैं।नए वित्त मंत्री नाधिम जहावी और जेरेमी हंट 7 और 5 फीसदी वोट पाकर बाहर हो गए।

लंदनः भारतीय मूल के सांसद और पूर्व ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सनक ने शानदार बढ़त बना ली है। कंजरवेटिव पार्टी के नेता और यूके के प्रधानमंत्री के रूप में पहले दौर के मतदान में सबसे अधिक वोट जीते।एलिमिनिशेन राउंड में सुनक को 25 फीसदी वोट मिले। ऋषि सुनक कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व के लिए मतदान के पहले दौर में जीत गए।

ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का स्थान लेगा। सुनक और अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन (9 फीसदी) के अलावा इस सूची में विदेश मंत्री लिज ट्रस (14 फीसदी), वाणिज्य मंत्री पेनी मोर्डेंट (19 फीसदी), पूर्व कैबिनेट मंत्री केमी बादेनोक (11 फीसदी) और सांसद टॉम तुगेंदत (10 फीसदी) शामिल हैं।

नए वित्त मंत्री नाधिम जहावी और जेरेमी हंट 7 और 5 फीसदी वोट पाकर बाहर हो गए। सुनक दौड़ में आगे बने हुए हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि उनके पास सर्वाधिक सांसदों का समर्थन है। 42 वर्षीय सुनक ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘मैं सकारात्मक प्रचार अभियान चला रहा हूं जो इस बात पर केंद्रित है कि मेरे नेतृत्व से पार्टी और देश को क्या लाभ हो सकता है।’’

गोवा मूल की सुएला ब्रेवरमैन अभी ब्रिटिश कैबिनेट में अटॉर्नी जनरल हैं और 2015 से सांसद है। इस सूची में जगह बनाने के लिए कम से कम 20 सांसदों के समर्थन की आवश्यकता थी। ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री का चुनाव पांच सितंबर को किया जाएगा। बृहस्पतिवार को दूसरे चरण के मतदान के बाद चरणबद्ध तरीके से अंतिम दो उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 

Web Title: Former British Finance Minister Rishi Sunak won most votes 25 percent votes received elimination round Boris Johnson leader Conservative Party and UK Prime Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे