विदेशियों को सिंगापुर के लोकाचार और मानदंडों को स्वीकार करना चाहिए : प्रधानमंत्री ली

By भाषा | Published: August 29, 2021 09:22 PM2021-08-29T21:22:27+5:302021-08-29T21:22:27+5:30

Foreigners should accept Singapore's ethos and norms: PM Lee | विदेशियों को सिंगापुर के लोकाचार और मानदंडों को स्वीकार करना चाहिए : प्रधानमंत्री ली

विदेशियों को सिंगापुर के लोकाचार और मानदंडों को स्वीकार करना चाहिए : प्रधानमंत्री ली

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने रविवार को राष्ट्रीय दिवस रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां रह रहे विदेशियों को सिंगापुर के लोकाचार और मानदंडों को स्वीकार करना चाहिए और सिंगापुर के नागरिकों को भी उन लोगों के साथ रहने और उन्हें स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए ,जो एकदम उनकी तरह नहीं है। ली ने यह भी बताया कि रोजगार पास (ईपी) और विशेष पास नियमों को अचानक से सख्त नहीं किया जाएगा क्योंकि इससे कारोबार को नुकसान हो सकता है बल्कि इन दोनों श्रेणियों में धीरे-धीरे और प्रगतिशील तरीके से बदलाव किया जाएगा। सत्तारूढ़ दल पीपुल्स एक्शन पार्टी के 69 वर्षीय महासचिव ली ने कहा, ‘‘इससे सुनिश्चित होगा कि कार्य पास धारक उन्हीं क्षेत्रों में आएं, जहां हमें उनकी सबसे अधिक जरूरत है और हम क्षमता से अधिक और उन रोजगारों के लिए विदेशी कर्मचारियों को नहीं लेंगे जिसके लिए सिंगापुर के नागरिक अर्हता रखते हैं और उपलब्ध हैं।’’ उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय दिवस रैली साल का बहुप्रतीक्षित राजनीतिक भाषण होता है। इस साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से हाइब्रिड तरीके से भाषण हुआ और कई लोग डिजिटल माध्यम से इससे जुड़े। ली ने अपने भाषण में सिंगापुर के नागरिकों की भारत जैसे देशों से आने वाले कर्मचारियों द्वारा स्थानीय नौकरियों को हासिल करने की वजह से बढ़ती चिंता को दूर करने की कोशिश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreigners should accept Singapore's ethos and norms: PM Lee

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :People's Action Party