विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी समकक्ष से फोन पर बात की

By भाषा | Updated: January 29, 2021 23:07 IST2021-01-29T23:07:38+5:302021-01-29T23:07:38+5:30

Foreign Minister S. Jaishankar spoke to the American counterpart on the phone | विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी समकक्ष से फोन पर बात की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी समकक्ष से फोन पर बात की

नयी दिल्ली, 29 जनवरी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को अमेरिका के नवनियुक्त विदेश मत्री एंटनी ब्लिंकेन से फोन पर बातचीत की और इस दौरान दोनों नेताओं ने बहुआयामी भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने तथा विस्तार देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इसके साथ ही उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर और ब्लिंकेन ने भारत-अमेरिका के बीच मजबूत रक्षा तथा सुरक्षा संबंधों, बढ़ते आर्थिक रिश्तों के साथ ही स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सहयोग की सराहना की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड के बाद की चुनौतियों के मद्देनजर दोनों मंत्रियों ने टीकों की सुरक्षित और सुगम आपूर्ति समेत विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम करने पर सहमति जतायी। उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।’’

उन्होंने कहा कि जयशंकर और ब्लिंकेन ने ‘‘बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत और विस्तारित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign Minister S. Jaishankar spoke to the American counterpart on the phone

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे