पाकिस्तान में प्रतिबंधित अलगाववादी समूह के पांच आतंकवादी मारे गए
By भाषा | Updated: August 10, 2021 16:43 IST2021-08-10T16:43:03+5:302021-08-10T16:43:03+5:30

पाकिस्तान में प्रतिबंधित अलगाववादी समूह के पांच आतंकवादी मारे गए
कराची, 10 अगस्त पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) से संबंधित पांच आतंकवादियों को मार गिराया। ये आतंकवादी देश के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में एक हमले की साजिश रच रहे थे। आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के एक प्रवक्ता ने बताया कि क्वेटा के न्यू कहन मारी कैंप में खफिया अभियान में अलगाववादी समूह के ये आतंकवादी मारे गए।
प्रवक्ता ने बताया कि इन आतंकवादियों का ताल्लुक बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) से है।
उन्होंने बताया, ‘‘ हमें ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी कि बीएलए के आतंकवादी क्वेटा में एक संवेदनशील प्रतिष्ठान पर हमले की साजिश रच रहे हैं। इन्हें न्यू कहन मारी कैंप में रोका गया और आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन इसके बाद इन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और इसके बाद जवाबी गोलीबारी में पांच आतंकवादी मारे गए। हालांकि दो-तीन फ़रार होने में सफल रहे।’’
उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से दो की पहचान खान मोहम्मद और जमील अहमद के रूप में हुई है और तीन अन्य की पहचान स्थापित करने की कोशिश जारी है। घटनास्थल से हथियार और आयुध तथा दो मोटरसाइकिलें ज़ब्त की गईं।
सोमवार शाम में आतंकवादियों ने शहर में एक दुकान पर हथगोला फेंका था, जिसमें एक असैन्य नागरिक की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।