अफगानिस्तान से और पांच लाख लोगों के पलायन करने की आशंका : यूएनएचसीआर

By भाषा | Published: August 27, 2021 07:57 PM2021-08-27T19:57:53+5:302021-08-27T19:57:53+5:30

Five lakh more people feared to flee Afghanistan: UNHCR | अफगानिस्तान से और पांच लाख लोगों के पलायन करने की आशंका : यूएनएचसीआर

अफगानिस्तान से और पांच लाख लोगों के पलायन करने की आशंका : यूएनएचसीआर

जिनेवा, 27 अगस्त (एपी) संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर का अनुमान है कि आने वाले महीनों में अगर स्थिति और बिगड़ती है तो अफगानिस्तान से करीब पांच लाख लोग पलायन कर सकते हैं। यूएनएचसीआर का कहना है कि पिछले हफ्ते तालिबान द्वारा कब्जा किए जाने के बाद अफगानिस्तान की स्थिति "अनिश्चित बनी हुई है और उसमें तेजी से बदलाव आ सकती है।’’ एजेंसी के अनुसार 5,15,000 नए शरणार्थी पलायन कर सकते हैं। एजेंसी ने कहा कि करीब 22 लाख अफगान पहले से ही विदेशों में शरणार्थी के रूप में पंजीकृत हैं। उनमें से लगभग सभी लोग पाकिस्तान और ईरान में हैं। एजेंसी ने कहा कि अफगानिस्तान भर में हिंसा में वृद्धि और निर्वाचित सरकार के हटाए जाने से नागरिकों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है तथा आगे और विस्थापन हो सकता है। एजेंसी का अनुमान है कि सिर्फ इस साल सशस्त्र संघर्ष के कारण अफगानिस्तान में 5,58,000 लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं। उनमें से पांच लोगों में से चार महिलाएं और बच्चे हैं। यूएनएचसीआर का अनुमान है कि आने वाले दिनों में विस्थापितों की संख्या आंतरिक और सीमा पार दोनों जगहों पर बढ़ेगी। एजेंसी लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अपनी योजना की खातिर करीब 30 करोड़ अमेरिकी डालर की मांग कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five lakh more people feared to flee Afghanistan: UNHCR

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे