नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर पांच लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए

By भाषा | Updated: March 11, 2021 21:01 IST2021-03-11T21:01:30+5:302021-03-11T21:01:30+5:30

Five lakh devotees visited Nepal's Pashupatinath temple on the occasion of Maha Shivaratri | नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर पांच लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए

नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर पांच लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 11 मार्च महाशिवरात्रि के मौके पर नेपाल के काठमांडू में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में हजारों भारतीयों समेत पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं का प्रबंधन कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत किया गया। श्रद्धालुओं को कतार में भी एक-दूसरे से दूर-दूर खड़ा किया गया, मास्क लगाने और हाथों को सैनेटाइज़ करने को अनिवार्य किया गया।

अधिकारी ने बताया कि इंतजाम इस तरह से किए गए कि श्रद्धालु आधे घंटे के अंदर ही देवता के दर्शन कर लें।

बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए थे।

अधिकारियों ने कहा कि मंदिर के द्वार सुबह चार बजे खोल दिए गए थे और शाम तक करीब पांच लाख श्रद्धालु आए। मंदिर में देर रात तक श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे जिससे संख्या में इजाफा होगा।

मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओ में ज्यादातर नेपाल और भारत के हिंदू थे।

अधिकारी ने बताया कि इस मौके पर भारत से आए साधुओं के लिए प्रसादम और उनके ठहरने की व्यवस्था की गई।

पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल का सबसे बड़ा मंदिर परिसर है। इसके दोनों ओर बागमति नदी है और मंदिर में रोजाना नेपाल तथा भारत से हजारों श्रद्धालु आते हैं।

कोविड-19 के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश पिछले साल करीब नौ महीने तक बंद रहा। मंदिर को दिसंबर में फिर से खोला गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five lakh devotees visited Nepal's Pashupatinath temple on the occasion of Maha Shivaratri

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे