पाकिस्तान में शिविर के रास्ते को लेकर हुई हिंसा में पांच की मौत, तीन अन्य घायल : पुलिस

By भाषा | Updated: September 11, 2021 15:00 IST2021-09-11T15:00:27+5:302021-09-11T15:00:27+5:30

Five killed, three others injured in violence en route to camp in Pakistan: Police | पाकिस्तान में शिविर के रास्ते को लेकर हुई हिंसा में पांच की मौत, तीन अन्य घायल : पुलिस

पाकिस्तान में शिविर के रास्ते को लेकर हुई हिंसा में पांच की मौत, तीन अन्य घायल : पुलिस

पेशावर, 11 सितंबर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शिविर के रास्ते को लेकर हुए विवाद में महिला सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार की शाम कोहाट जिले के गमकोल अस्थायी शिविर में तब हुई जब शिविर के मार्ग को लेकर रिश्ते के दो भाइयों के परिवार में विवाद हो गया।

पुलिस ने बताया, ‘‘गर्मागर्म बहस उस समय हिंसक हो गई जब रिश्ते के एक भाई ने दूसरे भाई के परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं।’’

उन्होंने बताया कि मृतकों में दो सगे भाई और उनके बेटे हैं।

पुलिस के मुताबिक प्रभावित परिवार ने सूचित किया कि दोनों परिवारों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए कई बार मेल-मिलाप करने की कोशिश की गई लेकिन कोई भी मार्ग पर से अपना दावा छोड़ने को तैयार नहीं था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five killed, three others injured in violence en route to camp in Pakistan: Police

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे