अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले की पहली तस्वीर आई सामने, हमला करने वाले का क्या हुआ हश्र, यहां पढ़ें
By आकाश चौरसिया | Updated: July 14, 2024 11:15 IST2024-07-14T10:06:31+5:302024-07-14T11:15:34+5:30
Donald Trump Rally Firing: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले की पहली तस्वीर सामने आ गई है, यह उस वक्त की है, जब वो ट्रंप पर गोली चलाने की फिराक में मंच के पास छत पर छिपा हुआ था।

फोटो क्रेडिट- एक्स
Donald Trump Rally Firing:अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव के लिए रैलियां और डिबेट अपने चरम पर हैं। इस बीच राष्ट्रपति पद के दावेदारों में शामिल रिपल्बिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी से जो बाइडेन दम भर रहे हैं। दूसरी तरफ शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति और मौजूदा कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप की रैली में मौजूद शूटर ने उनपर गोलियां बरसा दीं, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गएं। यह घटना पेंसिल्वेनिया के बटलर में घटित हुई, जहां हत्यारे ने उनपर गोली चलाई।
फिलहाल माना ये जा रहा है कि इस घटना के बाद सीक्रेट सर्विस ने उस कथित आरोपी और शूटर को मौत के घाट उतार दिया, लेकिन इस हिंसा के दौरान रैली में मौजूद एक व्यक्ति की भी मृत्यु हो गई। व्यक्ति की मौत शूटर के द्वारा चलाई जा रही गोली की चपेट में आने से हुई। यह बात मीडिया रिपोर्ट के जरिए सामने आई है।
BREAKING: ANOTHER PHOTO OF ALLEGED PRESIDENT TRUMP SHOOTER
— Sulaiman Ahmed (@ShaykhSulaiman) July 14, 2024
Thoughts? pic.twitter.com/Yz0qHwnbES
हालांकि, कथित शूटर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने भी आ गई हैं, जिसमें उसे शूटिंग से कुछ समय पहले देखा गया और सीक्रेट सर्विस एजेंटों द्वारा गोली मारे जाने के बाद उसकी खून से सनी तस्वीर भी सामने आ चुकी है।
Sent by law enforcement source
— Dan Lyman (@realdanlyman) July 13, 2024
*ALLEGEDLY* body of Trump shooter pic.twitter.com/Z7YROjF2o3
सामने आई खबरों के मुताबिक, कथित तौर पर शूटर रैली मंच के पास एक छत पर छिपा हुआ था। जैसे ही उसने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर गोलियां चलाईं, वैसे ही सीक्रेट सर्विस के काउंटर स्नाइपर्स ने उस संदिग्ध हत्यारे को तुरंत मार गिराया।
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को क्या हुआ..
हमले के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के कान में गोली लगने से चोट आई, लेकिन उन्हें तुरंत मंच से उतार दिया गया और सीक्रेट सर्विस अपने काफिले में ले गई। रैली में एक अन्य दर्शक की गोली लगने से मौत हो गई है। गोलीबारी ने रैली को बाधित कर दिया, जो 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से कुछ महीने पहले आयोजित हुई।
At least one rally attendee and the gunman are dead after a shooting at a Trump rally in Pennsylvania, the Butler County DA says, reports CNN
— ANI (@ANI) July 14, 2024
(Source - CNN) pic.twitter.com/tiKOlBOvb1
हादसे के बाद क्या बोले पूर्व राष्ट्रपति
वायरल वीडियो में ट्रंप के कान से खून बहता देखा जा सकता है। बाद में उन्होंने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि एक गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी। उन्होंने सीक्रेट सर्विस और कानून प्रवर्तन का शुक्रिया अदा किया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।