अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले की पहली तस्वीर आई सामने, हमला करने वाले का क्या हुआ हश्र, यहां पढ़ें

By आकाश चौरसिया | Updated: July 14, 2024 11:15 IST2024-07-14T10:06:31+5:302024-07-14T11:15:34+5:30

Donald Trump Rally Firing: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले की पहली तस्वीर सामने आ गई है, यह उस वक्त की है, जब वो ट्रंप पर गोली चलाने की फिराक में मंच के पास छत पर छिपा हुआ था।

first picture of person who shot at Donald Trump America has surfaced read here what happened to the attacker | अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले की पहली तस्वीर आई सामने, हमला करने वाले का क्या हुआ हश्र, यहां पढ़ें

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsपूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हत्यारे की पहली तस्वीर आई सामनेगोली चलाने से पहले वो मंच के पास छत पर छिपा हुआ थाहालांकि, इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है

Donald Trump Rally Firing:अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव के लिए रैलियां और डिबेट अपने चरम पर हैं। इस बीच राष्ट्रपति पद के दावेदारों में शामिल रिपल्बिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी से जो बाइडेन दम भर रहे हैं। दूसरी तरफ शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति और मौजूदा कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप की रैली में मौजूद शूटर ने उनपर गोलियां बरसा दीं, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गएं। यह घटना पेंसिल्वेनिया के बटलर में घटित हुई, जहां हत्यारे ने उनपर गोली चलाई। 

फिलहाल माना ये जा रहा है कि इस घटना के बाद सीक्रेट सर्विस ने उस कथित आरोपी और शूटर को मौत के घाट उतार दिया, लेकिन इस हिंसा के दौरान रैली में मौजूद एक व्यक्ति की भी मृत्यु हो गई। व्यक्ति की मौत शूटर के द्वारा चलाई जा रही गोली की चपेट में आने से हुई। यह बात मीडिया रिपोर्ट के जरिए सामने आई है।

हालांकि, कथित शूटर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने भी आ गई हैं, जिसमें उसे शूटिंग से कुछ समय पहले देखा गया और सीक्रेट सर्विस एजेंटों द्वारा गोली मारे जाने के बाद उसकी खून से सनी तस्वीर भी सामने आ चुकी है।

सामने आई खबरों के मुताबिक, कथित तौर पर शूटर रैली मंच के पास एक छत पर छिपा हुआ था। जैसे ही उसने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर गोलियां चलाईं, वैसे ही सीक्रेट सर्विस के काउंटर स्नाइपर्स ने उस संदिग्ध हत्यारे को तुरंत मार गिराया।

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को क्या हुआ..
हमले के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के कान में गोली लगने से चोट आई, लेकिन उन्हें तुरंत मंच से उतार दिया गया और सीक्रेट सर्विस अपने काफिले में ले गई। रैली में एक अन्य दर्शक की गोली लगने से मौत हो गई है। गोलीबारी ने रैली को बाधित कर दिया, जो 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से कुछ महीने पहले आयोजित हुई।

हादसे के बाद क्या बोले पूर्व राष्ट्रपति
वायरल वीडियो में ट्रंप के कान से खून बहता देखा जा सकता है। बाद में उन्होंने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि एक गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी। उन्होंने सीक्रेट सर्विस और कानून प्रवर्तन का शुक्रिया अदा किया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Web Title: first picture of person who shot at Donald Trump America has surfaced read here what happened to the attacker

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे