दुबई, एक दिसंबर (एपी) सऊदी अरब ने बुधवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया है।
सऊदी अरब की सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि एक नागरिक संक्रमित मिला है जो एक ‘‘उत्तरी अफ्रीकी देश’’ से आया था। खबर में कहा गया है कि संक्रमित व्यक्ति और उसके करीबी लोगों को पृथक कर दिया गया है।
ओमीक्रोन का यह मामला इस नये स्वरूप का खाड़ी अरब देशों में सामने आया पहला ज्ञात मामला प्रतीत हो रहा है।
कोरोना वायरस के नये स्वरूप के बारे में बहुत कुछ अज्ञात है। अभी तक 20 से अधिक देशों में इसके मामले सामने आये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।